राष्ट्रीय

ईवीएम के मु्द्दे पर बिहार की पूर्व सीएम ने ट्वीट कर आयोग से मांगी सफाई

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ईवीएम का मु्द्दा उटाते हुए चुनाव आयोग से सफाई मांगी है। राबड़ी देवी ने ट्वीट किया कि देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। राबड़ी ने सावल उठाए कि ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब,क्यों,कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में महागठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि गाजीपुर लोकसभा के अंतर्गत 5 विधानसभाएं आती हैं और हर विधानसभा की ईवीएम 5 अलग-अलग जगहों पर है। अंसारी ने शक जताया है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कुछ गड़बड़ कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *