राष्ट्रीय

माननीय न्यायाधिपति नरेन्द्र सिंह ढड्ढ़ा ने किया अकलेरा न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
अकलेरा मुख्यालय पर नवनिर्मित न्यायालय परिसर का ई-लोकार्पण माननीय न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं निरीक्षण न्यायाधीश झालावाड़ न्याय क्षेत्र नरेन्द्र सिंह ढड्ढ़ा द्वारा एवं माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश झालावाड़ अतुल कुमार सक्सेना के सानिध्य में बुधवार को सम्पन्न हुआ।
माननीय न्यायाधिपति नरेन्द्र सिंह ढड्ढ़ा ने ऑनलाईन विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये फीता काटकर न्यायालय भवन का विधिवत ई-लोकार्पण किया तथा उपस्थितजन को ऑनलाईन सम्बोधित कर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण का अभिभाषक परिषद् की ओर से माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि करीब 100 वर्षों से अकलेरा में ऐतिहासिक पुराने न्यायालय भवन में न्यायिक कार्य चलता आ रहा था किन्तु समय के साथ-साथ पुराना भवन जर्जर हो चुका था एवं सभी प्रबुद्धजनों के अथक प्रयासों के बाद 18 मार्च 2018 को इसी स्थान पर नये न्यायालय भवन का शिलान्यास किया गया था तथा करीब ढाई वर्ष में यह न्यायालय भवन निर्मित हुआ है। इससे पक्षकारान, अधिवक्तागण एवं सभी क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थितजन से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने एवं साफ-सफाई रखने का भी आव्हान किया। अन्त में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अकलेरा असीम कुलश्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के सहयोग की सराहना की।
लोकार्पण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बी.एल. चंदेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर तालेपा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बैरवा, अध्यक्ष अभिभाषक परिषद् अकलेरा योगेश कुमार गोयल, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड़ अमित कुमार बुढानिया, उपाधीक्षक पुलिस वृत्त अकलेरा देवेन्द्र सिंह राजावत, उपाधीक्षक पुलिस वृत्त मनोहरथाना रणवीर सिंह, तहसीलदार रामनिवास मीणा, अधिशाषी अभियन्ता सा.नि.वि. लालचन्द बागड़ी, सहायक अभियन्ता जमनालाल मीणा सहित अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *