राजनीति

राजनैतिक हस्तक्षेप से अपराधियों में पुलिस का खौफ हुआ कम : विधायक संदीप शर्मा

कोटा। शहर में चाकूबाजी एवं अपराधिक घटनाओ कि बढ़ती संख्या को देखते हुऐ कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शहर की कानून व्यवस्थओं पर सवालिया निशान लगाते हुऐ राज्य सरकार से शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को कहा है।
संदीप शर्मा ने कहा है कि शैक्षणिक नगरी कोटा कुछ समय से चाकूबाजी के लिए अपनी पहचान बनाती जा रही है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि दिन दहाड़े बीच सड़क पर चाकू लहराए जा रहे हैं, ये ही नहीं चाकूबाजी का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकी एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। शहर की पुलिस कांग्रेस नेताओं की कठपुतली बनकर रह गई है। पुलिस को काम नहीं करने दिया जा रहा, यदि नेताओं के अनुरूप काम नहीं हो तो उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना पडता है, कई पुलिस अधिकारी राजनैतिक बात नही मानने के परिणाम भुगत चुके है।राजनैतिक हस्तक्षेप से कोटा पुलिस का खौफ अपराधियों के जहन से निकल चुका है।
विधायक संदीप शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी कि पुलिस का इस्तेमाल अपने हित के लिए किया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छुटभइया नेताओं के साथ पुलिस आए दिन घुमती हुई दिखाई देती है। उनके आदेशों की ही पालना हो रही है जबकी आमजनता की सुनवाई नहीं हो रही।विधायक शर्मा ने कहा है कि चैन स्नेचिंग, लूट, चोरियां, हत्या, दुष्कर्म, गैंग रेप, भ्रष्टाचार की घटनाएं प्रदेश में निरंतर बढ़ती जा रही है, पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। कोटा ही नहीं प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। अपराधी बैखौफ होकर चाकू लहराते है उनका विडियों शोसल मिडिया पर डालते है हालात ये हो गए हैं कि आम जनता पुलिस से ही भयभीत होने लगी है। कोटा शहर में ही शहर के कई ऐसे थाने हैं, जहां आए दिन घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। अपराधिक घटनाओं को रोकने के कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। कई मामले ऐसे हैं जिसमें पुलिस के हाथ खाली हैं, हत्याओं का खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी है, जिसमें अनंतपुरा में बंद बोरे में मिली लाश का मामला हो या उद्योग नगर में प्रोपट्री डीलर की हत्या हो। एक ही दिन में मंगलवार को दो लोगों की हत्याओं ने तो शहर में दहशत का माहौल कर दिया है।
विधायक शर्मा ने कहा है कि कोटा शहर में कानून की जगह जंगल राज हो चुका है। हर थाने में अपराध की बेतहाशा वृद्धि हो रही है, विधायक ने चेतावनी दी की जल्द ही अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके लिए शहरभर में आंदोलन किया जाएगा। कोरोना के नाम पर पुलिस व प्रशासन निष्क्रीय हो चुका है। ना ही कोरोना की रोकथाम में सरकार सफल हो सकी और ना ही अपराध को रोकने में, ऐसे में आमजन के मन में खौफ व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *