राष्ट्रीय

भारत के उभरते उपाख्यान पब्लिशिंग हाउस ने URBAN HEARLD के सहयोग से भारत के शीर्ष 75 लाइब्रेरियन प्रोफेशनल को सम्मानित किया

कोटा| किसी ने सही कहा है कि नर सेवा नारायण सेवा है इसी को चरितार्थ किया है देश के उभरते हुये एनेक्डॉट पब्लिशिंग हाउस के संस्थापक अध्यक्ष सागर आजाद ने । जब सम्पुर्ण भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तभी इस युवा मन मे ख्याल आया कि दुनिया की सबसे बेहतरीन कम्युनिटी जो साहित्य सेवामे संलिप्त है तथा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखती है उनकी सेवायें अक्सर अननोटीस्ड रहती है उनको सम्मान दिया जावें । जी हां हम बात कर रहे है देश के श्रेष्ठ लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स की ।
सागर आजाद ने इसके लिये एक स्वतंत्र सर्वे टीम तैयार की जो सोशिल मीडीया पर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स की कम्युनिटी सर्विस का फीडबेक दे साथ ही उनके साथी प्रोफेशनल्स की रिकमेंडेशंस को भी सम्मलित किया गया । कुछ लोगों ने सेल्फ नोमिनेशन तो किसी ने रेकेमेण्ड किया ।
सम्मानित होने वाले लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स मे आन्ध्रप्रदेश से रेड्डी रमन्ना, नई दिल्ली से निति सक्सेना, प्रोफेसर पीबी मंगला, डॉ आनंद ए झा , डॉ सालेक चंद, डॉ आकाश सिंह , डॉ अख्तर परवेज, डॉ पीके भट्टाचार्य, डॉ नबी हसन, प्रोफेसर डॉ लता सुरेश, डॉ के पी सिंह, उर्मिला रौतेला, संजय कुमार बिहानी ( ढाका बांगलदेश ) , प्रोफेसर डॉ रमेश सी गॉड़, डॉ रविंदर कुमार शर्मा, हरियाणा प्रदेश से डॉ रामानंद मालवीय , डॉ अनिल कुमार झरोटिया, मध्यप्रदेश से प्रोफेसर डॉ सोनल सिंह, डॉ प्रभात कुमार पांडे, संतोष कुमार कोरी, डॉ संदीप के पाठक, असम से डॉ मनोज कुमार सिन्हा, बालेन कलिता, जम्मु कश्मीर से प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल मजीद बाबा , उडीशा से विनोद कुमार मिश्रा, डॉ बिक्रम केशरी शुक्ला, मिजोरम से डॉ मनोज कुमार वर्मा,उत्तर प्रदेश से प्रोफेसर डॉ संजय कटारिया ,डॉ गोपाल मोहन शुक्ला, प्रोफेसर हीरक कांति चक्रवर्ती, डॉ मनीष कुमार बाजपेई, डॉ उमेश चन्द शर्मा, डॉ प्रेम कुमार जायसवाल, बिहार से डॉ अमित किशोर, डीपी त्रिपाठी, डॉ कौशल किशोर चौधरी, दशरथ मिश्रा (हॉल निवासी नेपाल), गोआ से डॉ कारलोस एम फर्नांडिस राजस्थान से डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव , प्रोफेसर डॉक्टर एस डी व्यास, डॉ एस पी सूद, प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार चड्ढा, ओमप्रकाश गर्ग, पीआर मीना, डॉ एम आर रावतानी, डॉ संतोष गुप्ता, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ से डॉ नीजा सिंह , केन्द्र शासित प्रदेश अंड्माण्ड निकोबार से डॉ. अब्दुल नसीम,पंजाब से डॉ एमपी सतीजा ,डॉ सेवा सिंह, डॉ जगतार सिंह, कुलबीर कौर, उत्तराखण्ड से डॉ अनिल कुमार धीमान, महाराष्ट से डॉ रामानाईक एस लिंगरे , अरुणाचल प्रदेश से डॉ धनंजय कुमार पांडे, कमलनाथ डे, पश्चिम बंगाल डॉ बिश्वजीत दास, डॉ पार्था सारथी दास, डॉ पिजुष कांति पानीग्रही, केरला प्रदेश से बिनोय मैथ्यू, शोभना पी.के , तेलंगाना प्रदेश से जी श्री हरिशंकर , प्रोफेसर लक्ष्मण राव नागुबंदी, एस साईं अविनाश,त्रिपुरा प्रदेश से अभिजीत साहा, तमिलनाडु प्रदेश से ए पी सिवा कुमार, नूलागर पी विजयन, डॉ एम ए दीपमाला एच आर नारायण मूर्ति , लक्ष्यदीप केन्द्र शासित प्रदेश मुमताज बेगम,लेह एवं लद्दाख प्रदेश से लोबज़ैंग त्सेवांगनागालेण्ड प्रदेश से डॉ तलितेमसुआओ, झारखण्ड प्रदेश से संजय कुमार कर्ण, सिक्कीम प्रदेश से संगीता बोमजैन को सम्मलित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *