राष्ट्रीय

आयुष मंत्रालय करेगी देशभर में 12,500 आरोग्यवर्धिनी केंद्रों की स्थापना : आयुष मंत्री श्रीपद नाईक

नई दिल्ली। ‘भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने मरीजों के आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के लिए देशभर में 12,500 आरोग्यवर्धिनी केंद्रों की स्थापना की योजना बनाई है। यह जानकारी केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने सांडू आयुर्वेदिक गौरव कार्यक्रम में दी’ । इस कार्यक्रम का आयोजन सांडू ब्रदर्स ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए किया था।
सरकार अगले दो सालों में जानलेवा बीमारी डेंगू से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए औषधि भी बाजार में उतारेगी. इसके अलावा ‘स्टडी इन इंडिया’ (भारत में शिक्षा हासिल करें) अभियान के तहत विदेशी छात्रों को अल्पावधि कोर्सेस के माध्यम से योग से शिक्षा देने की व्यवस्था करेगी और अगले दो सालों में गोवा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ योगा ऐंड नैचुरोथेरेपी की स्थापना करेगी. श्रीपद नाईक ने कहा कि आयुष मंत्रालय विभिन्न परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
आयुर्वेद में अपने योगदान के लिए आयुर्वेद के पांच चिकित्सकों को श्रीपद नाईक द्वारा आयुर्वेद भूषण और आयुर्वेद गौरव अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारत सरकार के आयुष विभाग के मुख्य सचिव राजेश कोटेचा, महाराष्ट्र सरकार के आयुष विभाग के निदेशक कुलदीप राज कोहली और सांडू ब्रदर्स के शशांक सांडू भी उपस्थित थे।
आयुर्वेदिक चिकित्सक मेधा जोशी, विक्रम चौहान, आनंदकुमार चौधरी और ज्योति मुंदर्गी को आयुर्वेद भूषण नामक सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता को आयुर्वेद गौरव अवॉर्ड से नवाजा गया।
शशांक सांडू ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष मंत्रालय की स्थापना कर आयुर्वेद और इससे जुड़े अन्य धाराओं जैसे कि योग, यूनानी, सिद्ध और औषधि विज्ञान के होम्योपैथी को प्रधानता दी. इस पहल के लिए हम प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *