राष्ट्रीय

प्यार, लगाव, कॉम्पीटिशन और दोस्ती की दिलचस्प कहानी देखिए ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ ‘क्लास ऑफ 2020’ में

भारत के प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने हाल ही ‘क्लास ऑफ 2020’ लॉन्च किया है। प्यार, लगाव, कॉम्पीटिशन और दोस्ती की अपनी दिलचस्प कहानी से यह सीरीज दर्शकों को अपने पुराने स्कूल के दिनों में ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रोहन मेहरा और चेतना पांडे की लीड भूमिकाओं वाले आज के जमाने के इस टीनएज ड्रामा में ना केवल स्टूडडेंट के खुशहाल और बेफिक्र जीवन के पहलू को दिखाया गया है, बल्कि बेहद ही परिपक्व तरीके से उनकी मुश्किलों को भी पेश किया गया है। हाल ही में दोनों कलाकार, विकास गुप्ता के साथ दिल्ली में कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आये।
‘क्लास ऑफ 2020’ ढेर सारे स्टूडेंट्स का एक रोमांचक सफर है, जोकि जीवन के अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं। यह कहानी बताती है कि वह अपने चुनाव के बारे में क्या सोचते हैं, उनकी जिंदगी में कितनी परेशानियां हैं और वह उनका सामना किस तरह से करते हैं। यह दुविधाओं और उलझनों का पूरा जत्था है, जोकि आज की पीढ़ी के भ्रमित दिमाग की स्थिति को बखूबी पेश करती है। तो मिलिये ऑल्ट बालाजी के आगामी यूथ-बेस्ड स्कूल ड्रामा के नये टीनएजर बैच से। यह ड्रामा प्यार, दोस्ती और कई सारी चीजों से भरा हुआ है। आईएमबीडी की रेटिंग में 9.1/10 के साथ इस वेब-सीरीज ने बहुत ही थोड़े समय में अपने लिये फैन्स का एक बहुत बड़ा बेस तैयार कर लिया है। फिलहाल ऑल्ट बालाजी पर 30 में से 20 एपिसोड की स्ट्रीमिंग के साथ, इस वेब सीरीज को अभी से ही विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर 32 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आगे इसके एपिसोड 24 फरवरी को नये ड्रामा और रोमांच के साथ ड्रॉप किये जायेंगे, जो इसे सीजन फिनाले में पहुंचायेगा।

विकास गुप्ता कहते हैं, “मुझे खुशी है कि रोहन और चेतना एक ऐसे शो का हिस्सा बने जो अपने एप्रोच में थोड़ा अलग है। क्लास ऑफ 2020 एक नए तरह का शो है जो युवा पीड़ी को एक अलग तरह से दर्शाता है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है। ये कहा जाता है कि निर्देशक जहाज का कप्तान होता है और मुझे आरम्भ सिन्हा में वो परफेक्ट कप्तान मिला जिनकी मेहनत की वजह से ये शो सफल हो पाया।”
इस सीरीज और दिल्ली आने के बारे में, रोहन मेहरा कहते हैं, ‘दिल्ली आना तरोताजा होने जैसा अनुभव है। मुझे इस बात की खुशी है कि ‘क्लास ऑफ 2020’ ने मुझे इस शहर में आने का मौका दिया। इस वेब-सीरीज में, दर्शक मुझे एक बिलकुल ही नये अवतार में देखेंगे, क्योंकि मैं अपने गुड-बॉय वाली छवि तोड़ने वाला हूं, जिसके लिये वो मुझे जानते हैं। मैं अच्छे दिल वाले बुरे लड़के इब्राहिम की भूमिका निभा रहा हूं। इस शो ने हमें अपने स्कूल के दिनों को दोबारा जीने का मौका दिया और मुझे उम्मीद है कि आपको भी वैसा ही अनुभव मिलने वाला है।‘’
इसके लॉन्च को लेकर उत्साहित, चेतना पांडे कहती हैं, ‘’नॉर्थ इंडिया में पले-बढ़े होने की वजह से, दिल्ली आना, घर आने जैसा अहसास है। इस वेब सीरीज के लिये महीनों कड़ी मेहनत करने के बाद, मुझे ऐसा लगता है कि यहां आना एक शानदार अनुभव है। हम पिछले 6 महीने से ‘क्लास ऑफ 2020’ की शूटिंग कर रहे हैं और अब आखिरकार यह आ रहा है। मैंने इस शो में प्रियंका का किरदार निभाया है, जोकि एक पढ़ाकू लड़की है। इस वेब-सीरीज की शूटिंग हमें एग्जाम के डर के उन दिनों में वापस लेकर गयी, क्योंकि मुझे एग्जाम देने और उसके साथ आने वाले प्रेशर से बड़ा डर लगता था। मुझे पूरी उम्मीेद है कि हम अपनी कोशिशों और कड़ी मेहनत से आपका मनोरंजन करने में सफल हो पायेंगे।‘’
‘क्लास ऑफ 2020’ बदलाव लाने वाला एक युवा शो है। यह ‘क्लास ऑफ 2017’ वेब सीरीज का स्पिन-ऑफ है। इस शो में निबेदिता पाल, जतिन सूरी, नौशीन अली सरदार, रुशहद राणा, आलम खान, पल्लवी मुखर्जी, मजहर खान, जोइता चटर्जी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। जगमगाते सितारों की इस फेहरिस्त में एक कैमियो भी होगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जिसे कोई और नहीं, बल्कि करण कुंद्रा और अंशुमन मल्होत्रा निभा रहे हैं। यह वेब-सीरीज के स्तर को कहीं ऊपर लेकर जायेगा। तो फिर अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें और ‘क्लास ऑफ 2020’ के एक रोमांचक सफर पर जाने के लिये तैयार हो जाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *