राजनीति

विश्वविद्यालय के एलओआई जारी होने पर स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल का किया स्वागत

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा । कोटा में स्थापित होने वाली जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय की राज्य सरकार द्वारा एलओआई जारी करने पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का मंगलवार को मीना समाज के पदाधिकारियों ने उनके प्रयासों के लिए स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।
अखिल भारतीय मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के निदेशक आरडी मीना ने बताया कि रानपुर में जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 30 अगस्त 2013 को जारी एलओआईध्आशय-पत्र को तत्कालीन सरकार ने 8 जुलाई 2014 को वापिस ले लिया था। जिसकी पुन बहाली के लिए स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल के विशेष योगदान के कारण 30 जून 2021 को एलओआई को पुनः बहाल करवाने के लिए समिति के पदाधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उनके आवास पर मालाएं पहनाकर अभिनन्दन किया व उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मीना, भरत मारन, पूर्व विधायक ब्रजराज मीना, कमला मीना, आशा मीना, सीताराम मीना, बन्शीलाल मीना, दुर्गाशंकर मीना, रामनारायण मीना, दीनदयाल मीना, उपमहापौर पवन मीना, हरिप्रकाश मीना, पीडी मीना, रामेश्वर मीना आदि ने उनका अभिनन्दन मालाएं पहनाकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *