राजनीति

मंत्री शांति धारीवाल ने एक-एक परिवादी से रूबरू होकर सुनी समस्याएं

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्व निस्तारण होने के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से मिले इसके लिए सरकार कटिबद्व होकर कार्य कर रही है। कोरोना काल में विपरीत हालातों में प्रभावित सभी परिवारों को विशेष पैकेज में सहायता देकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी राशन-भोजन की व्यवस्था की गई है।
स्वायत्त शासन मंत्री मंगलवार को निज निवास पर आयोजित जनसुनवाई के समय कोरोना के कारण मृतक परिवारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के चैक प्रदान करते हुए आम नागरिकों से रूबरू हो रहे थे। जनसुनवाई में 500 प्रकरण प्राप्त हुये, उन्होंने एक-एक प्रकरण पर संबंधित परिवादी से चर्चा कर समयबद्ध समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्व निस्तारण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने परिवादियों की व्यक्तिगत लाभ के आवेदनों में सम्बन्धित विभाग को पात्रता की जांच कर त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवादियों से रूबरू होत हुए कहा कि प्रदेशभर में शीघ्र प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा जिसमें पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर देने के साथ पट्टा वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने परिवादियों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना तथा मूलभूत आवश्यकताओं, आवासीय क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आदि समस्याओं के संबंध में नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश देने के बात कही। जनसुनवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्मिक संघ ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *