राजनीति

मुख्य समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने किया ध्वजारोहण

कोटा। जिलेभर में स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि ने प्रातः 9ः05 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा मुख्य समारोह में प्रातः 9ः15 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया, पुलिस निरीक्षक श्रीमती कलावती चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं मूक बधिर विद्यालय की टुकडी ने ध्वज सलामी दी।
शहर पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक भवानीसिंह, ग्रामीण महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक श्रीमती कौशल्या, आरएसी की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटूंन कमान्डर गणपतराम एवं गृह रक्षा दल की टुकड़ी का नेतृत्व कम्पनी कमान्डर महेन्द्रसिंह ने किया। इसी प्रकार एनसीसी एयरविंग का वारंट ऑफीसर प्रियांशु गोचर, सेवन राज एनसीसी विंग का अंडर ऑफीसर रविना, एनसीसी आर्मी विंग का नेतृत्व अंडर ऑफीसर कुलदीप ओला, भरत स्काउट गाइड का सीनियर रोवर सौरभ सोनी, जेडीबी गर्ल्स कॉलेज का सीनियर रेंजर लक्ष्मी कुमारी, मूक बधिर विद्यालय के दल का निर्मलकुमार एवं शिवज्योति कॉवेंट स्कूल के दल का नेतृत्व अक्षय गुप्ता द्वारा किया गया। राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड की टीम द्वारा राष्ट्रीय गान की स्वर लहरियां बिखेरी गई।
समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। समारोह में जिला स्तर की 62 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  • आजादी के महापर्व के साथ बही विकास की बयार-

समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि हमारा देश 75 सालों में अनेक पडावों को पार करते हुए विश्व पटल पर तेजी से उभरा है। हम तकनीकी, मेडिकल, कृषि सहित अनेक नवीन विधाओं में विश्व में अग्रणी पंक्ति में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी ने विश्व को पंचशील का सिद्धांत दिया तो इन्दिरा जी के समय अंतरिक्ष के क्षेत्र में परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनने का सपना साकार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा आईटी क्षेत्र में की गई शुरूआतों के कारण आज हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश में 28 फ्लैगशिप योजनाओं की बदौलत किए जा रहे जनकल्याण कार्यों से आए बदलाव तथा कोटा शहर में चल रहे 3 हजार 500 करोड़ के विकास कार्यों से आधुनिक विकसित शहर की कल्पना के बारे में भी जन समूह को अवगत कराया। उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों, देश की सरहदों पर तैनात सशस्त्र सेना के जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए आजादी के महापर्व पर प्रत्येक नागरिक को अपना कार्य पूरी लगन, ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए सच्ची देशभक्ति का संदेश देने का आव्हान किया।

  • रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम-

समारोह में राजकीय बालिका उ.मा विद्यालय श्रीपुरा की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आजादी के महापर्व को सतरंगी संस्कृति से सरोबार कर दिया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सामुहिक व्यायाम की लय और ताल के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ तथा संचालन पुरूषोत्तम शर्मा व नीता डांगी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक मदन दिलावर, महापौर उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर सोनू कुरैशी, पवन मीणा सहित जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों में महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा़़, जिला कलक्टर ओमप्रकाश बुनकऱ, पुलिस अधीक्षक शहर केसरसिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्रसिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण राजपालसिंह़, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  • विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया गया ध्वजारोहण

76 वें स्वाधीनता दिवस पर विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर ओपी बुनकऱ, नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय में महपौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नगर निगम कार्यालय में महापौर राजीव अग्रवाल ने ध्वाजारोहण किया।
इसी प्रकार नगर विकास न्यास कार्यालय में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर ओपी बुनकऱ, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने, ग्रामीण कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह, जिला परिषद में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, समाज कल्याण मंे उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, कोष कार्यालय में कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करते हुए समारोह पूर्वक 75 वां स्वाधीनता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *