हलचल

आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के अंतर्गत 75 प्रतिभाओं का सम्मान

कोटा। “एक शाम शहीदों के नाम एवं कलाकार प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 का आगाज राजस्थान की स्वर कोकिला रेखा राव के माण्ड गायन “केसरिया बालम हालो नी पधारों म्हारा देश से”
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला अंतर्गत राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा एवं कर्मयोगी सेवा संस्थान कोटा के संयुक्त तत्वाधान मे के डॉ एस.आर.रंगानाथन कंवेंशनल हॉल मे 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य मे “एक शाम शहीदों के नाम एवं कलाकार प्रतिभा सम्मान समारोह-2022” का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 75 बॉलीवुड सिंगर, गिटारिस्ट, तबला वादक, ढोलक वादक, गिटारिस्ट, वायलिन प्लेयर, कीपेड प्लेयर, भजन गायक, नृत्यांगना, थीयेटर आर्टीस्ट इत्यादि का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान की कोकिला एवं बॉलीवूड पार्श्व गायिका रेखा राव, अध्यक्षता सुनील जैन पुर्व अध्यक्ष (मेला दशहरा कोटा) की ने की। सम्मान समारोह का आयोजन संस्थापक कवि कलाकार लेखाक एवं चित्रकार राजाराम जैन “कर्मयोगी रावण सरकार” एवं अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार अल्कादुलारी जैन कर्मयोगी ने किया और संयुक्त रुप से अवगत कराया कि अन्तर्गत 75 बॉलीवुड सिंगर,गिटारिस्ट, तबला वादक, ढोलक वादक, गिटारिस्ट, वायलिन प्लेयर, कीपेड प्लेयर, भजन गायक, नृत्यांगना, थीयेटर आर्टीस्ट इत्यादि का चयन एक चयन समिति के माध्यम से किया गया जिसके संयोजक हरिहर बाबा, अध्यक्ष अश्व्तथामा दादीच, महामंत्री किशन मुदगल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशाल संख्या में शहर के गणमान्य अतिथि, प्रबुद्ध जन, संगीत प्रेमी और बुद्धिजीवी सम्मिलित हुए।
डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत और सम्मान से सराबोर यह शाम आजादी के अमृत का साक्षात करा रही है में इन सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हुं।
सम्मानित होने वाले सिंगर, गिटारिस्ट, तबला वादक, ढोलक वादक, गिटारिस्ट, वायलिन प्लेयर, कीपेड प्लेयर, भजन गायक, नृत्यांगना, थीयेटर आर्टीस्ट मे बबलू सोलंकी (बोलीवुड सिंगर), जारा खान (बोलीवुड सिंगर), बबली आनंद (बोलीवुड सिंगर), नदु मस्ताना (बोलीवुड सिंगर), मुकेश शर्मा (भजन गायक), कोटा की चर्चित श्याम भजन गायक (श्याम दिवाना एण्ड पार्टी के कलाकार) महावीर सेन (राजस्थानी फिल्म निर्देशक) आध्यात्मिक क्षेत्र मे कार्य कर रही पुज्य पदमावती पुज्य आरती किशोरी जी, सिकन्दर (मिमिक्री आर्टीस्ट), सज्जान सिह दांगी (हास्य कॉमेडी कलाकार) नृत्यांगनाओं मे मोनिका सोनी, निहारिका सोनी, रिया, बबिता राणा, लोक कलाकार तेजाजी ग्गयन एवं राजस्थानी नांड कलाकार चेतराम रेगर, रामचरण सुमन, शिव प्रकाश रावल, रामचन्द्र गुर्जर, डॉ निर्देश गौताम शास्त्रीय सुगम संगीत गायिका, शिवानी कक्कड (बॉलीवुड मेकौप आर्टीस्ट) सुगन नागर (ज्योतिषाचार्य) समेत तबला वादक, ढोलक वादक, गिटारिस्ट, वायलिन प्लेयर, कीपेड प्लेयर समेत 75 कलाकार सम्मलित है। संचालन अश्व्तथामा दादीच ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *