राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

-डा. प्रभात कुमार सिंघल,
स्वतंत्र पत्रकार, कोटा

एमबीएस अस्पताल के पुराने भवन को आकर्षक रूप में तैयारकरने के लिए नया फसाड़ का प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें भवन के सामने स्थित पार्किग एवं केंटिन को अन्य स्थान पर स्थान्तरित कर उसमें पार्क विकसित किया जायेगा जिससे सम्पूर्ण भवन का फसाड़ आकर्षक रूप में दिखाई दे तथा रोगियों को प्राकृतिक वातावरण का अहसास हो सके। अस्पताल के कोटेज वार्ड की तरफ अन्य कोटेज व डीलक्स वार्डों का निर्माण होगा, पार्किंग एवम सौन्दर्यकरण के साथ व्यवस्थित प्लान बनाया जाएगा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान इस सम्बन्ध में अधिकारियों एवम वास्तुकार को निर्देश दिए।
स्वायत्त शासन मंत्री ने जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन नवीन ब्लॉक के कार्यो का निरीक्षण किया तथा कार्यों को सितम्बर माह तक पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दोनों ब्लाकों में कोरीडोर निर्माण एवं वार्डों के निर्माण को समय पर पूरा किया जावे जिससे भविष्य में बच्चों को अधिक चिकित्सीय सुविधा मिल सके। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना से अतिरिक्त बैड बढाने का प्लान तैयार करने, नीकू एवं पीकू वार्डो को अलग-अलग ब्लॉक में संचालित करना संभव हो तो उसका प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट, विवेकानन्द सर्किल, एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समयावधि की पालना में किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किये जाएं। उन्होंने कहा कि कोटा में चल रहे विकास कार्य आने वाले समय में पर्यटन की नई पहचान दिलाने के साथ लोगों के जीवन में सुविधाओं के विस्तार का भी कार्य करेंगे।

  • समय पर कार्य पूरा नहीं तो कार्यवाही-

स्वायत्त शासन मंत्री ने चम्बल नदी पर निर्माणाधीन 700 करोड़ रुपए की लागत के रिवर फ्रंट पर प्रस्तावित गार्डन, सुरक्षा दिवार एवं विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व 30 जून तक दिये गये निर्धारित समय में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं अन्यथा संबंधित संवेदक के खिलाफ कार्यवाही कि जायेगी और जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने सभी कार्य स्थलों पर श्रमिकों एवं मशीनरी की संख्या बढाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में काम में लिए जाने वाले पत्थर की गुणवत्ता की जांच कर ही उपयोग में लिया जावे, जिससे भविष्य में रंग परिवर्तित नहीं हो। उन्होंने विभिन्न घाटों पर रियासत कालीन लुक देने के लिए लगाये जाने वाले पीतल के घंटों की गुणवत्ता की भी जांच की तथा आवाज दूर तक सुनाई दे. ऐसी बनावट को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने रिवर फ्रंट के लिए नयापुरा पुलिया के पास प्रस्तावित वाहन पार्किग स्थल एवं प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिये।

  • दिपावली पूर्व हो कार्य पूरा-

स्वायत्त शासन मंत्री ने विवेकानन्द सर्किल एवं नयापुरा तक भवनों के फसाड़ कार्य को एकरूपता के साथ पूरा कराते हुए सर्किल के सौंदर्यकरण कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दिपावली से पूर्व भवनों का फसाड़ कार्य पूरा कर लिया जावे जिससे कोटा में जयपुर मार्ग से आने वाले पर्यटकों को एकरूपता के साथ रियासतकालीन लुक दिखाई दे।

  • लक्ट्रेट सर्किल दिखेगा नये रूप में-

उन्होंने कलक्ट्रेट सर्किल के सौंदर्यकरण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा दिपावली पूर्व कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अम्बेडकर प्रतिमा के पास संसद की भांति पिलर खडे कर आकर्षक रूप में तैयार करने तथा सम्पूर्ण चैराहे का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिये। इसमें कलक्ट्रेट भवन की ओर स्थित दुकानों को भी एकरूपता दी जायेगी।
इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेष जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, कन्सलटेंट अनूप भरतरिया, उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा सहित जनप्रतिनिधी एवं नगर विकास न्यास के अभियंता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *