सामाजिक

वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से लाभान्वित हो रहा प्रदेश का गरीब व जरूरतमंद : गुंजल

कोटा। वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से कोई भी भूखा ना सोये के लक्ष्य को साकार करते हुए आज आठवें दिन भी गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों को थर्मल चौराहा, सकतपुरा पर भोजन के पैकिट एवं मास्क व कमला उद्यान कुन्हाड़ी में बेरोजगार श्रमिको की झोपड़ पट्टीयों में राशन सामग्री के किट वितरण किये गये। इस दौरान पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आंकड़ों के खेल में माहीर प्रदेश सरकार के कोरोना संक्रमितो के आंकड़े व कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों का खेल राजस्थान की जनता ने देखा है वही आकड़ो का खेल आज इंदिरा रसोई के नाम पर राज्य सरकार दिखा रही है। आंकड़ों में तो हजारों हजार लोगों के भोजन की बात कही जा रही है परंतु धरातल पर सिर्फ और सिर्फ गरीब असहाय को बेबसी ही हाथ लग रही है । गुंजल ने कहा कि यदि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को दो वक्त का भोजन मिल रहा होता तो वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से चल रहे अभियान में सैकड़ों लोगों की लाइने यू नजर नहीं आती। गुंजल ने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं उनका प्रदेशवासियों से व गरीब असहाय जनता से दूर-दूर तक का भी वास्ता नहीं हैं। इंदिरा रसोई सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही चल रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से वितरित हो रही मदद व भोजन वितरण के आयोजनों में साफ नजर आ रहा है।
इस दौरान थर्मल चौराहा, सकतपुरा पर भोजन पैकेट वितरण में मभाजपा कुन्हाडी मण्डल अध्यक्ष प्रेम सिंह गौड, पूर्व पार्षद विकास तंवर, पार्षद नवल हाडा, पूजा केवट, बिरबल लोधा, कुसुम सैनी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहन रेगर, मनीष शर्मा, रामलाल माली, महेन्द्र सिंह सोलंकी, राजेन्द्र गौतम, शंकर गोस्वामी एवं कमला उद्यान में राशन किट वितरण करने में पार्षद राकेश पुटरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु गौतम, सुनिल जैन, अरविन्द जैन, महावीर जैन, मुकेश पाटनी, प्रशान्त सक्सैना, कौशल मेहरा, एवं पूर्व पार्षद इन्द्रकुमार जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *