राजनीति

बीजेपी के झूठ की चादर फट चुकी है, अब कांग्रेस के सच का सूरज निकलेगा – जय प्रकाश अग्रवाल

दिल्ली। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जयप्रकाश अग्रवाल बुधवार को सुबह-सुबह अशोक विहार के फेज-1 के एच ब्लॉक पार्क में सैर करने वाले लोगों से मिले। पदयात्रा के दौरान उन्होंने अशोक विहार फेज 1, सीडी पार्क, और शक्तिनगर जी ब्लॉक, वजीरपुर एक्सटेंशन और आदर्शनगर में चिलचिलाती धूप और झुलसती गर्मी में भी लोगों से मुलाकात की। पदयात्रा में जेपी अग्रवाल युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से रूबरू हुए। जयप्रकाश ने कहा, ‘आज हमारे सामने बहुत मुश्किल समय है। 5 साल पहले देश की जनता को अपने झूठे वायदों की घुट्टी पिलाकर देश को गुमराह करने वाले बीजेपी नेता आज फिर सक्रिय हैं। 2 करोड़ नौकरियों का वायदा करने वाले बीजेपी नेताओं ने नोटबंदी के दौर में लोगों से उनकी नौकरियां छीन ली। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। बीजेपी सरकार ने जो वादा किया, वह पूरा नहीं किया। झुग्गियों के बदले पक्के मकान नहीं दिए। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके खाते में राहुल जी के वादे के अनुसार सालाना 72 हजार रुपये जरूर आएंगे। ये जुमला नहीं, वादा है।’
श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने बुधवार को आदर्श नगर में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसके बाद उन्होंने शालीमार पार्क इलाके में चुनाव प्रचार किया। लोकसभा चुनाव में चांदनी
चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदार को अपनी पदयात्रा में लोगों से जगह-जगह अपार जनसमर्थन मिल रहा है जगह-जगह लोगों ने उनका फूल बरसाकर और मालाएं पहना कर जमकर स्वागत किया। इस अवसर पर बुजुर्गों, नौजवानों, महिलाओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
श्री जयप्रकाश ने इंद्रलोक में गुरुद्वारे के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 5 साल तक कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी और कभी सीलिंग के नाम पर आम जनता को काफी परेशान किया। जनता ने झूठे वायदों के जाल में फंसकर जुमलेबाजों को सत्ता सौंप दी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि इस सरकार ने नौजवानों को नौकरी के नाम पर पकौड़ों का ठेला लगाने को कह दिया। नोटबंदी के दौर में कई कारखाने बंद हो गए। नौकरी चले जाने से लोगों का अपना घर का खर्च चलाना मुहाल हो गया। लोगों के सामने यह समस्या खड़ी हो गई कि वह बच्चों की स्कूल फीस कहां से भरे। रोज कमाने वाले गरीब मजदूर सड़क पर आ गए।
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने बाड़ा हिंदूराव के पास अहाता किदारा चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी से हुआ नुकसान कारोबारी आज तक भुगत रहा है। जीएसटी न भरने वाले कारोबारियों को जेल भेजने की धमकी दी गई। छोटे कारोबारियों के लिए अपना कारोबार चलाना मुहाल हो गया। सीलिंग ने तो व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी। उनकी दुकानों पर ताला लग गया। जयप्रकाश के वक्तव्य के बीच में जोश में आकर भीड़ ने कई बार ‘जेपी भाई जिंदाबाद’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरिकिशन जिंदल, मोहम्मद उस्मान ने कहा, ‘अग्रवाल साहब एक जाना-माना चेहरा हैं। वह ऐसे नेता हैं, जो हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं। वह जमीन से जुड़े हुए हैं। वह चांदनी चौक के हर वर्ग और हर गली से वाकिफ हैं। चांदनी चैक का व्यापारी वर्ग उनके साथ खड़ा है। चांदनी चौक से अग्रवाल साहब का कोई जोड़ नहीं है। आप सब उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर इस बार जरूर जिताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *