राजनीति

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जिले में मतदाता सूची पुनःरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविरों में मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बीएलओ से मतदाता सूची अद्यतन के बारे में जानकारी लेकर सभी पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने एवं क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन भी करने के निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बडगांव स्थित मतदान केन्द्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल कुन्हाडी के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओं को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे। सभी प्रकार के आवेदन व मतदाता सूची पुनःरीक्षण के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। इस दौरान कोटा उत्तर के रिटर्निग अधिकारी एवं एसीइएम मोहममद ताहिर, लाडपुरा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दीपक मित्तल उपस्थित रहे।

  • अधिकारियों से हुए रूबरू

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ विशेष शिविर की तिथियों पर उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जावे तथा विशेष अभियान का निरन्तर प्रचार प्रसार किया जावे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को भी अभियान के बारे में जानकारी देकर उन्हें भी पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्ररित करें। उन्होंने मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कराने तथा स्थानान्तरित या दाहरी प्रविष्ठ के नाम हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे।
उन्होंने आगामी दिनों पुनःरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले विशेष शिविरों की जानकारी के बारे में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने, मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता जागरूकता पर आधारित पोस्टर प्रदर्शित किये जाये। सोशल मीडिया पर भी अभियान के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाये इसके लिए उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को जोडते हुए कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि बीएलओं प्राप्त आवेदनों को समय पर ऑनलाईन करें। उन्होंने कहा कि रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय यह भी मॉनीटरिंग करें कि पिछले समय के लंबित आवेदनों का समय पर निस्तारण कर मतदाता सूची को अघतन रखे।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण के ईआरओं व अतिरिक्त कलेक्टर शहर आरडी मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन, कोटा उत्तर के ईआरओ एवं एसीईएम मोहममद ताहिर, लाडपुरा के ईआरओ एवं एसडीएम दीपक मित्तल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

  • बीएलओ निलम्बित

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 29 नवम्बर को आयोजित विशेष शिविर के दिवस पर भाग संख्या 6 के मतदान केन्द्र अरूणरश्मि सीनियर सकैण्डरी स्कूल अफीम गोदाम के पास रेतवाली पर नियुक्त बीएलओ शिवसिंह के अनुपस्थित पाये जाने पर निलम्बित किया गया है।
ईआरओ कोटा दक्षिण एवं अतिरिक्त कलेक्टर शहर आरडी मीणा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होना था। उन्होंने बताया कि भाग संख्या 6 के मतदान केन्द्र अरूण रश्मि सीनियर सकैण्डरी स्कूल अफीम गोदाम के पास रेतवाली पर नियुक्त बीएलओ कनिष्ठ सहायक शिवसिंह जांच के समय अनुपस्थित पाया गया। सुपरवाइजर द्वारा दूरभाष पर समपर्क करने पर उसने स्वय को विवाह समारोह में जाना बताया जिसकी पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने बताया कि इस कृत्य को निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता मानते हुए बीएलओ के रूप में नियुक्त संभागीय संस्कृत शिक्षा कार्यालय कोटा के कनिष्ठ सहायक शिवसिंह को निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि निलम्बन काल में कार्मिक का अस्थाई मुख्यालय ईआरओ कार्यालय कोटा दक्षिण रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *