राजनीति

वर्षा पूर्व करें पानी निकासी के सभी कार्य पूरे, जिससे नागरिकों को परेशानी नही हो : स्वायत्त शासन मंत्री

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
गुमानपुरा बाजार में बरसात के पानी की समस्या का अब समाधान होने से व्यापारियों एवं नागरिकों को राहत मिलेगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को स्थानीय नागरिकों के सुझाव पर वर्षा का पानी निकासी के लिए मल्टीपरपज स्कूल से लेकर इन्दिरा गांधी सर्किल तक नाला चैडाठकरण एवं सुढढीकरण के कार्य का अविलंब प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाजारों में पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान प्राथमिकता में लिये जावे। उन्होंने गुमानपुरा तिराहे को भव्यता से आकर्षक रूप में तैयार कराने के निर्देश भी दिए और तिराहे के विकास कार्य एवं इन्दिरा गांधी फ्लाई ऑवर के कार्य का भी निरीक्षण कर समयबद्वता से कार्य की गति बनाये रखने के निर्देश दिये।
धारीवाल ने स्पस्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर संबन्धित अधिकारी अथवा संवेदक की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो और, कार्यादेश के समय निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुरूप विकास कार्य समय पर पूरे किये किये जावें। उन्होंने कहा कि किसी भी संवेदक द्वारा कार्य को निर्धारित समय में पूरा नहीं कराया जाता है तथा उससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कार्यस्थलों पर काम में ली जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं कार्य को गति देने के लिए संसाधन एवं श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देष भी दिये।
उन्होंने स्टेशन रोड़ स्थित सुभाष लाइब्रेरी का डिजाइन देखकर भवन को परम्परागत रूप देकर उपर छतरी का निर्माण करने, कलात्मक कांच का उपयोग करने, जाली झरोखों को एकरूपता से विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीप स्थित मन्दिर के विकास का प्लान सड़क की चैड़ाई को छेडे बिना आकर्षक रूप में तैयार करने के निर्देश दिये। कॉलेज भवन को जयपुर अलबर्ट हाल की तर्ज पर आकर्षक बनाने के लिए किये जा रहे कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने हरियाली को प्रभावित किये बिना पाथ-वे का निर्माण कराने, सामने दिवार के अलावा दोनो तरफ परम्परागत दिवार का उपयोग करने के निर्देश दिये।

गांधी तिराहे का होगा विकास-

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा डोरिया साड़ी मार्केट के सामने गांधी तिराहे का भी निरीक्षण किया तथा गांधीजी की प्रतिमा सर्किल के विकास का प्लान तैयार कर आकर्षक रूप देते हुए विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर गोल्डन स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर महापौर राजीव अग्रवाल, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेष जोषी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित जनप्रतिनिधि गण एवं अभियंता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *