राजनीति

चांदनी चौक के कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने आज मजनूं का टीला और दिल्ली विश्वविद्यालय में की पदयात्रा

दिल्ली। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने आज सुबह मजनूं के टीला की विभिन्न बस्तीयों की पदयात्रा की, जिनमें साँशी बस्ती, पंजाबी बस्ती, कोहली बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, प्रमुख थी. लोगों ने फूल माला पहनाकर गरम जोशी से श्री अग्रवाल का स्वागत किया ओर भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया चुनाव प्रचार के दौरान पदयात्रा में जयप्रकाश क्षेत्र में लोगों से मिले, उनके विचार सुने और लोगों के साथ उनकी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। पदयात्रा में पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, पूर्व निगम पार्षद, आमोद शर्मा, अनिल शर्मा विशाल सांख के अलावा कांग्रेस के सकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
श्री जे पी अग्रवाल ने कहा कि ‘कांग्रेस लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट पर ही नहीं, दिल्ली की सातों सीटों पर परचम लहराएगी। कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में फ्लाईओवर बने, व्यापारी खुशहाल था, आम आदमी के चेहरे पर खुशी थी। कारोबारी को उलझाने और परेशान करने की कांग्रेस की नीयत कभी नहीं रही। टैक्स व्यवस्था को कांग्रेस ने जटिल नहीं बनाया, लेकिन बीजेपी सरकार के राज में आम आदमी, व्यापारियों और मजदूरों की कमर टूट गई।
श्री जयप्रकाश ने विश्वास जताया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दिल्ली के सड़कों पर महिलाओं के लिए सुरक्षा के तहत बसें उतारी जाएँगी, दिल्ली में और भी विश्वविद्यालय खोले जाएंगे, महिलाओं को उनका हक दिलाएंगे 33% कोटा लाएंगे, कारोबारियों की सारी परेशानी का अंत होगा। उनको किसी मोर्चे पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। जीएसटी, सीलिंग और नोटबंदी से इन पांच सालों में व्यापारियों की जिंदगी दुश्वार हो गई थी। आम आदमी को उन दिनों में अपने घर का खर्चा चलाना दुश्वार हो गया था। वह नौकरी पर नहीं जा पाता था। लेकिन यहां के सांसद महोदय ने उस समय कैबिनेट में व्यापारियों, मजदूरों और आम आदमी की समस्याएं नहीं रखीं। मगर अब 5 साल पूरे होने के बाद वोट मांगने आ गए हैं। अब आप लोगों को फैसला करना है कि जिन लोगों ने आपको तकलीफ दी, उन लोगों को पांच साल के लिए दोबारा चुनना है या उनको सबक सिखाकर सत्ता से बाहर करना है।
सांगे जो मजनू का टीला के तिब्बती मार्केट के रहने वाले है, उन्होंने कहा कि जितना मुझे ध्यान है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब मजनू टीला के अच्छे दिन थे अब तो बस मुकेश जी का गाना याद आता है, जाने कहाँ …गए वो दिन, रहते थे तेरी राह में नजरों को हम बिछाएंगे, अब तो बस फिर से कांग्रेस को ही आना है तभी हम अच्छे दिन की उम्मीद कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *