राजनीति

रिवर फ्रंट में कार्यों में देरी पर जुर्माना लगाने को कहा धारीवाल ने

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोटा को पर्यटन में पहचान दिलाने के लिए 800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चंबल रिवर फ्रंट में निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर क्या अधिकारी संवेदक पर 10 लाख का जुर्माना लगाएंगे। नगरीय विकास मंत्री कोटा में पांच दिवसीय दौरे में रिवर फ्रंट के कार्यों में हो रही देरी को देख कर खासे नाराज़ हुए और यह जुर्माना लगाने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए। पिछले दौरे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि कार्यों में देरी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बन रहे 26 घाटों पर 20 जनवरी तक टाइल्स लगाने का काम पूरा करने को कहा था परन्तु मौका निरीक्षण पर 6 घाट का कार्य भी पूरे नहीं पाया गया। अब मार्च तक इन कामों को पूरा करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। धारीवाल के निर्देश हैं कि कोटा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट हर हालत में इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जाए।

  • विवेकानंद के वैराग्य तक का जीवन

नयापुरा चौराहे पर बनाए जा रहे विवेकानंद चौराहे पर विवेकानंद की शिकागो सम्मेलन से वैराग्य तक की प्रतिमाएं अलग-अलग कोणों में लगने के निर्देश धारीवाल ने दिए, जिससे चारों दिशाओं से उनके संदेश पर्यटकों को प्रेरित कर सकें। चौराहे के चारों ओर व्यवसायिक एवं आवासीय परिसरों को हेरिटेज लुक में बनाया जा रहा हैं।

  • शाहीदों की स्मृति में शिलालेख

कलेक्ट्री सर्किल पर कोटा में 1857 के शहीदों की स्मृति में शिलालेख लगेगा। इसकी ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। सर्किल पर चार दिशाओं में सूंड उपर उठाए आकर्षक गजराज बनाए जा रहे हैं। यहां चार कोणों में ऐतिहासिक तोपें भी प्रदर्शित की जाएंगी। सर्किल के समीप डॉ.भीमराव अम्बेडकर की लगी प्रतिमा का सोंदर्करण किया गया हैं।
सर्किल की दुकानों का फ्रंट खूबसूरत बनाने के साथ पार्किंग सुविधा विकसित की गई हैं।

  • कोटड़ी चौराहे का डिजाइन बदला

यातायात की सुगमता के लिए कोटड़ी चौराहे पर बनाए जा रहे हैं ग्रेड सेपरेटर के डिजाइन में जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए मंत्री धारीवाल के बदलाव किया गया है। नए डिज़ाइन से अब सभी ओर से आने-जाने वाले वाहन निर्बाध रूप से आ जा सकेंगे। डिज़ाईन में स्टेशन रोड, अंटाघर, नयापुरा से आने वाला ट्रैफ़िक बिना किसी रुकावट के सीधा एरोड्रम सर्किल की तरफ़ जा सकता है। इसी तरह एरोड्रम और झालावाड़ की तरफ़ से आने वाला ट्रेफिक भी सेमी एलिवेटेड ट्रैक से सीधे सीधे बिना किसी रुकावट के चला जाएगा। पहले के डिजाइन में कोटड़ी से एरोड्रम जाने वाले को कैनाल ब्रिज के ऊपर से घूम के आना पड़ रहा था परंतु नए डिजाइन में गुमानपुरा से कोटड़ी और एरोड्रम जाने वाला ट्रेफिक अंडरपास से सीधे बिना किसी रुकावट के जा सकेंगे। इसी तरह से स्टेशन रोड और नयापुरा सेआने वाला ट्रैफ़िक अंडरपास से यू टर्न ले कर गुमानपुरा और सेवन वंडर्स पार्क की रोड पर आसानी से जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *