राजनीति

तबलीगी जमात के समर्थन में आप विधायक अमानतुल्लाह, कहा : बदसलूकी नहीं कर सकते

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही यह कह रहे हों कि खला से आम आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान तबलीगी जमात के लोगों का समर्थन करते हुए कहा है कि जमात के लोग किसी के साथ बदसलूकी नहीं कर सकते हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जमात के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे। इसमें सैकड़ों लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ओखला से आप विधायक ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट किया है। इस विडियो में कुछ लोग साफ-सफाई करते दिख रहे हैं।
अमानतुल्लाह ने ट्वीट में लिखा, ‘ये तबलीगी जमात के लोग हैं जिनको दिल्ली के सरकारी स्कूल में क्वांरटीन में रखा गया है, ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो खुद अपने कमरों की और लॉबी की सफाई कर रहे हैं, जितना में तबलीगी जमात को जनता हूं वो किसी के साथ बदसलूकी नही कर सकते, हां बीमार कोई भी हो सकता है।’ उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। यहां शामिल होने के बाद ये देश के अलग-अलग हिस्सों में गए। इस जमात में शामिल सैकड़ों लोगों में बाद में कोरोना की पुष्टि हुई। इस जानलेवा बीमारी से 9 से ज्यादा जमात के लोगों की मौत भी हुई है। देश भर में जमात के लोगों द्वारा डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदतमीजी की खबरें आ रही हैं। नरेला में जमात के लोगों द्वारा दरवाजे पर पॉटी करने की खबर भी है। जमात के कई लोगों पर बदतमीजी के कारण एफआईआर दर्ज भी किया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में कोरोना के संकमण बढ़ने पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा था कि इसमें बड़ा हाथ जमात का है। अब उन्हीं के पार्टी के विधायक जमात के लोगों के समर्थन में उतर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *