राजनीति

किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए जेके लोन अस्पताल पर राजनीति कर रही है सरकार : शांति धारीवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
भाजपा की ओर से अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद लगाए गए आरोपों पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी जेके लोन अस्पताल पर राजनीति कर रही है और राजनीति करने वाले भी वह लोग हैं जो अपनी ही सरकार में खुद चिकित्सा मंत्री रहते हुए खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। मंत्री धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पहले दिन ही सरकार ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई और मौत के कारणों के बारे में अस्पताल प्रशासन से अपडेट लिया वहीं राज्य सरकार की ओर से कमेटी का गठन भी किया गया जो कोटा में रहकर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है कमेटी जो रिपोर्ट पेश करेगी उसके मुताबिक अगर दोषी पाए जाते हैं चिकित्सक या स्टाफ के अन्य लोग तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात हम लगातार कह रहे हैं लेकिन भाजपा के नेताओं को जेके लोन अस्पताल दिख रहा है जहां वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने पहुंच रहे हैं जनता सब समझ रही है कि बीजेपी किस स्तर पर जाकर राजनीति कर रही है। अस्पताल में जमावड़ा लगा कर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं जो बिल्कुल निराधार हैं जेके लोन अस्पताल के विस्तार को लेकर जो काम चल रहे हैं वह भी उनको दिख रहे होंगे लेकिन खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत इन भाजपा नेताओं पर सटीक बैठ रही है। जहां तक केंद्र सरकार की ओर से अस्पताल को दी गई मदद की बात है उसका भी पूरी तरह से झूठ फैलाया जा रहा है केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई मदद जेके लोन अस्पताल को नहीं दी गई है वहीं भाजपा नेता सो वेंटिलेटर केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने का ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि जेके लोन अस्पताल को केंद्र सरकार की ओर से वेंटिलेटर नहीं दिए गए, सिर्फ बीजेपी के नेता झूठ फैला रहे हैं जिसमे उन्हें महारत हासिल है। अस्पताल में संसाधनों से लेकर विस्तार तक के तमाम कार्य राज्य सरकार ने करवाए हैं और भविष्य में भी चिकित्सा के प्रति संवेदनशील सरकार क्षेत्र की जनता को मुकम्मल इलाज मिले इसके लिए प्रयत्नशील रहेगी।

  • किसानों की आवाज नही दबा पाए तो कोटा चले आये

कोटा में जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल के विस्तार को लेकर 70 करोड रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं जो आने वाले 20 सालों तक सुचारू इलाज का बडा माध्यम बनेगे। जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं, संसाधनों में लगातार इजाफा किया जा रहा है नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बयान जारी कर भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की नाकामी छुपाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है वहीं दिल्ली में बैठे कोटा के नेता सिर्फ बयानबाजी कर कर चले जाते हैं अस्पताल के विकास को लेकर उन्होंने एमपी फंड से एक नया पैसा भी नहीं दिया जहां तक सीएसआर की बात है सीएसआर कोई केंद्र सरकार का फंड नहीं होता, अच्छा तो यह होता कि दिल्ली में बैठे कोटा के भाजपा नेता कोटा के जेकेलोन और दूसरे अस्पतालों के लिए बड़े पैकेज लाते ताकि चिकित्सा सुविधाओं में और इजाफा किया जा सके लेकिन सिर्फ बयान बाजी और मीडिया में वादों और दावों की बौछार करके लौट जाते हैं और फिर वापस खाली हाथ चले आते है यह जनता भी भलीभांति जान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *