राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल के निर्देश पर नगर निगम उत्तर ने वर्षा के बाद कॉलोनियों में चलाया वृहत सफाई अभियान

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
शहर में लगातार बरसात के बाद कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र की शिवाजी कालोनी, बंगाली कॉलोनी, सुन्दर नगर, पुरोहित नगर कॉलोनियों में लोगों के घुटने से कमर तक जमा पानी को सोमवार को विशेष टीम लगाकर निकाला गया तथा साफ सफाई की गई। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा की तो पानी भराव से आ रही परेशानी से अवगत कराया था। उन्होंने निगम आयुक्त को ऐसे सभी क्षेत्रों में विशेष टीम लगाकर पूरे संशाधनों के साथ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि पानी के बीच से निकल कर लोगों को अपने काम पर जाना पड़ रहा था। पानी उतरा और चिंता सताने लगी कि अब मौसमी बीमारियों का कहर सेहत का दुश्मन बन जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर सोमवार को इन कालोनियों में सफाई का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि टीम में डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी, मशीनें, अधिकारी इन कॉलोनियों में पहुंचे और शाम तक इनकी सूरत ही बदल दी।
महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरैशी इस दौरान कालोनियों में मौजूद रहे और लोगों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण करते रहे। अभियान के तहत पूरे इलाके में टनों कचरा और मलबा उठाया जाकर निस्तारित किया गया। उन्होंने बताया कि खाली भूखंडों में भरे पानी को सीवरेज निकालने की मशीन से खाली कराया गया और पूरे इलाके में एमएलओ डलवाया गया। ऐसे तीन दर्जन से अधिक खाली भूखंडों से पानी निकलवाया गया। उन्होंने बताया कि इससे अब यहां मच्छर पनपने की समस्या नहीं रहेगी। जगह जगह अनावश्यक झाड़ियां हटवाई गई। नालियों एवं सड़कों की सफाई कराई गई। महापौर मेहरा और आयुक्त मालावत ने नगर निगम की ओर से मास्क पहनाएं, सैकडों लोगों को उनके घर-घर मास्क वितरित किए गए और कोविड समेत मौसमी बीमारियों से बचने की सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। इस मौके अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह शेखावत, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश महाराजा, सत्यनारायण खोड, पार्षद वसीम भाई और बद्री पटेल समेत अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

  • समस्याएं सुन तत्काल दिए निर्देश-

महापौर मंजू मेहरा और आयुक्त वासुदेव मालावत ने वहां लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने उन्हें अपने इलाकों की समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही मौके से ही अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए। शाम को इन कालोनियों में फोगिंग भी कराई गई।

  • तालाब में छोड़ेंगे गम्बूशिया मछलियां-

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शिवाजी नगर के पीछे एक तालाब बना हुआ है। इसमें रेलवे कॉलोनी का पानी बह कर आता है और यह पानी उफन कर उनकी कॉलोनी में परेशानी का कारण बनता है। कई बार दो दो दिन तक पानी नहीं उतरता है। इस तालाब की वजह से ही मलेरिया और डेंगू इलाके में फैलता है। इस पर आयुक्त ने मौके पर ही मौजूद कनिष्ठ अभियंता से कहा कि इस तालाब में गंबूशिया मछलियां डाली जाएं, ताकि मच्छरों का लार्वा नहीं पनपे। लोगों और स्थानीय पार्षदों ने मालावत को बताया कि रेलवे अपने पंप हाउस को नहीं चलाता है। जिसकी वजह से यहां तालाब में पानी उफनने लगता है और उनकी कालोनियों में पानी भर जाता है। इस बारें में उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से बात कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा।

  • एक दिन में समस्या दूर, किया आभार व्यक्त-

शिवाजी नगर में रहने वाली दुर्गावती का कहना था हमारे इलाके में गदंगी ही सबसे बडी समस्या है, बरसात के बाद यही चिंता थी कि ना जाने कब यह परेशानी उठानी पडेगी, लेकिन आज दिन भर में नगर निगम ने सारी सफाई करा दी। स्थानीय निवासी गजेद्र चतुर्वेदी, अजय कुमार पाठक और सुरतीलाल ने बताया कि सफाई होने से अब आवागमन सुगम होगा वही मौसमी बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। इस बार तो बिना किसी देरी के नगर निगम ने सारा काम करा दिया। इसके लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, महापौर मंजू मेहरा और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *