राजनीति

देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ऑक्सीजोन सिटी पार्क : धारीवाल

-डॉ.प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार कोटा में निर्माणाधीन विश्व स्तरीय सिटी पार्क ऑक्सीजोन का निरीक्षण कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री शांति धारीवाल ने पार्क में विकसित की गई विश्व स्तरीय मॉन्यूमेंट्स, गार्डन एवं पानी की उपलब्धता सहित अन्य कार्यों को बारीकी से देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए ।
इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सिटी पार्क ऑक्सीजन का कार्य अंतिम दौर में है यह पाक दुनिया के नायाब पार्कों में शामिल होगा प्राकृतिक माहौल के बीच विश्व स्तरीय मॉन्यूमेंट्स के साथ ऑक्सीजन पार्क देसी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा कोटा में कोचिंग करने आने वाले लाखों स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक सिटी पार्क के ब्रांड एंबेसडर बन कर इसका प्रचार प्रसार करेंगे और देश भर से पर्यटक इस पार्क को देखने के लिए आएंगे।
पार्क में जहां स्टूडेंट्स को तनावमुक्त रखने एवं रिसर्च संबंधी कार्य के लिए प्राकृतिक माहौल के बीच विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की गई है वहीं शहर वासियों एवं पर्यटकों के लिए घने जंगल जैसा माहौल फुलवरिया सहित अन्य आकर्षक चीजों को पार्क में विकसित किया गया है।
मंत्री शांति धारीवाल ने पूरे पार्क का विजिट किया। उन्होंने एंट्री गेट से प्रवेश कर फ्लावर स्ट्रीट, स्टार फाउंटेन ,फ्लैमिंगो प्वाइंट विद वॉटरफॉल, एवियरी सेव द अर्थ, तुलसी जॉन, कॉस्केट, वाईफाई कैफे, कच्चा पाथवे आदि कार्यों को बारीकी से देखा।
उन्होंने कहा सिटी पार्क शहर के बीच ऐसा पार्क कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 71 एकड़ मे पार्क विकसित किया गया है , जिसके 72 फ़ीसदी हिस्से में वृक्षारोपण किया गया है और 16 फ़ीसदी हिस्सा जल संरचनाएं यानी तालाब ,नहर विकसित किये गए हैं। सिर्फ 12 फीसदी क्षेत्र में ही पक्का निर्माण विश्व स्तरीय संसाधनों के साथ समावेश करते हुए किया गया है, जो घने जंगल के साथ जलाशय एवं विश्व स्तरीय मॉन्यूमेंट्स के साथ सबके आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीणा सचिव राजेश जोशी आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित न्यास के अभियंताओं की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *