राजनीति

परिवहन संसदी कार्यमंत्री अनिल परब के हाथों किया गया पुस्तक ‘द्रष्टा लोकनेता मोतीराम भावे’ का विमोचन

मुंबई। पूर्व नगरसेवक व वरिष्ठ मच्छीमार नेता स्व.मोतीराम भावे के स्मृति दिन पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल, वर्सोवा, मुंबई में एक भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल द्वारा किया गया था, जहाँ पर मोतीराम भावे के जीवन चरित्र पर एक मराठी भाषा में एक पुस्तक ‘द्रष्टा लोकनेता मोतीराम भावेश् का विमोचन परिवहन संसदी कार्यमंत्री अनिल परब के हाथों किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेशदादा पाटिल, डॉ. भारती लव्हेकर, कपिल पाटिल, नगरसेविका प्रतिमाताई खोपड़े, रंजनाताई पाटिल, नगरसेवक योगीराज दाभाडकर, मनसे की सरचिटणीस शालिनीताई ठाकरे, पूर्व नगरसेवक शैलेश फणसे, स्व. मोतीराम के पुत्र नंदकुमार भावे व पंकज भावे, किरण कोली, अल्ताफ खान व चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल, स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद इत्यादि सभी लोगों ने कार्यक्रम में रहकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
स्व.मोतीराम भावे ने मढ़, वर्सोवा, यारी रोड, साथ बंगला, वीरा देसाई इत्यादि सभी जगहों पर पूरे समाज के लिए निःस्वार्थ भावना से लोगों के हित में काम किया और खासकरके मच्छीमार के हक के लिए हर पार्टी के साथ मिलकर काम किया और करवाया। पुस्तक के विमोचन में कई पार्टी के लोग आये, जिससे पता चलता है कि उन्होंने केवल अपने काम पर ध्यान दिया और जनता के हित के लिए पूरा जीवन पूरा जीवन समर्पित कर दियज्ञं पुस्तक ‘द्रष्टा लोकनेता मोतीराम भावे’ का लेखन, संपादन, संकलन नंदकुमार भावे व महादेव माले ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *