राजनीति

कोटा के प्रत्येक वार्ड में होंगे 10 करोड़ तक के विकास कार्य : स्वायत्त शासन मंत्री

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आगामी जनवरी माह से कोटा शहर के प्रत्येक वार्ड में 3 से 10 करोड़ तक के विकास कार्य करवाये जाकर आम लोगों के आधारभूत समस्याओं व मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन में सभी सस्थाओं का सहयोग लेकर कोटा को संक्रमण मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किये जायेंगे।
स्वायत्त शासन मंत्री रविवार को निजी आवास पर प्रेस से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ साथ चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार से लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य किया है। चाहे आक्सीजन प्लांट लगाने हो या वेन्टीलेटर सभी कार्यो को गति दी है। चिकित्सा एवं पेरामेडिकल स्टॉफ को भी नियुक्ति देने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने देश के विख्यात चिकित्सकों से वीसी के माध्यम से संवाद कर उनके द्वारा बताये गये सुझावों के अनुरूप प्रदेश में मास्क को अनिवार्य किया है। इसमें नागरिक संगठनों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों का सक्रिय सहयोग लेना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थानीय निकाय के माध्यम से 1 करोड़ मास्क का वितरण किया जायेगा, हर घर में मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के स्टीकर भी लगाये जायेंगे।
स्वायत्त शासन मंत्री ने हाडौती विकास मोर्चा के द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के लिए शुरू की गई हेल्पलाईन की सराहना करते हुए बताया कि इससे संक्रमित रोगियों के रिकवर होने में मदद मिली हैं। उन्होने लोगों को इस कार्य में आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है कोरोना के बावजूद 50 प्रतिशत चुनावी वादों को पूरा किया जा चुका है, आने वाले सवा तीन साल में सभी वादे पूरे किये जायेंगे।
उन्हांेने बताया कि कोटा शहर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्य पूर्ण गति से चल रहे है। इनके पूरा होने से कोटा की पहचान देशभर में स्मार्ट एवं पर्यटक सिटी के रूप में बनेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले जनवरी माह से प्रत्येक वार्ड में 3 से 10 करोड़ के कार्य जनता की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पूरा कराये जायेगे। कोटा में कोचिंग को शुरू करवाने के मामले में उन्होंने बताया कि इसके लिए शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर स्थानीय प्रतिनिधि मंडल की मुख्य सचिव स्तर पर बैठक कराकर गाइडलाईन के अनुसार कोचिंग शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा। इसमें विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना गाइडलाईन की पालना का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास की निरंतरता तथा भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं विकास कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सरकार का लक्ष्य है। उन्हांेने कोटा में नवीन एयरपोर्ट बनवाने में सरकार का पक्ष तथा नगर निगम चुनाव तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *