राजनीति

अशक्त को सशक्त बनाकर सम्मानजनक जीवन देना पुण्य का कार्य : धारीवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अशक्त को सशक्त बनाकर उसे सम्मान जनक जीवन जीने के लिए आत्म निर्भर बनाने से बड़ा परोपकार का कार्य दुनिया में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग समिति परोपकार के कार्य से देश-दुनिया की स्वयं सेवी संस्थाओं में अग्रणी बनने के साथ मार्गदर्शक का कार्य कर रही है यह भारत के लिए गौरव की बात है।
स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित पांच दिवसीय दिव्यांग हितार्थ सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के बाद उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने समिति के संस्थापक डीआर मेहता के व्यक्तित्व व कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा के से लेकर सेबी में पदस्थ रहने व समिति गठन द्वारा 1975 से वे समाज सेवा में कार्यरत है। आज यह सस्था दिव्यांगो की सेवा क्षेत्र में विश्व में नम्बर एक पर है। समिति द्वारा 46 वर्षो में 17 लाख दिव्यांगो को लाभाविंत किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस निशुल्क सेवा के लिए प्रशंसा की और न्यूर्याक में जयपुर फुट की प्रर्दशनी आयोजित की है यह भारत के लिए गौरवपूर्ण है।

  • 36 हजार दिव्यांगो का पुनर्वास

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संस्थापक डी आर मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था दिव्यांगो को दान नही उनकी सहायता करती है, उन पर उपकार नहीं अपितु कष्ट हरती है। विकंलागता के सर्वाधिक केस निर्धन परिवार से आते ऐसे में उनके लिए समिति निशुल्क उपकरण देती है। उन्होंने कहा कि समिति की देश में 26 शाखाएं है, भारत के अलावा 36 देशों में शिविर आयोजित किए जा चुके है और 36 हजार दिव्यांगो का पुनर्वास किया जा चुका है। कोटा समिति के प्रवीण भण्डारी ने बताया कि कोटा में 40 वर्षो से समिति कार्यरत है और 42 हजार दिव्यांगो को जयपुर फुट लगाए जा चुके है।
पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार जीएस बापना से बताया कि भारत सेवा संस्थान के माध्यम से निरन्तर अपाहिजों एवं निशक्तजनों की सेवा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरों को सम्बल एवं सम्मान सबसे बडा परोपकार का कार्य है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि शिविर में दिव्यांगों को लगभग दो करोड के उपकरण वितरित होंगे।

  • दिव्यांगो को सौपे सहायता उपकरण

शिविर के प्रथम दिन 300 से अधिक दिव्यांगों को जीवन यापन में सहायतार्थ उपकरण का वितरण किया गया। सचिव लक्ष्मण सिंह खीची एवं प्रवीण भण्डारी ने बताया कि शिविर रोटरी क्लब कोटा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं भारत सेवा संस्थान के सहयोग से प्रथम दिनकृत्रिम पैर-40, कृत्रिम हाथ-20, कैलीपर्स-20, बैसाखियां-40, सुनने की मशीन-150, व्हील चेयर-55, ट्राईसाइकिल-50 का वितरण हुआ। शिविर में लाभार्थिओं के लिए भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था रोटरी क्लब के माध्यम से की गई है। शिविर में रोटेरियन दीपक मेहता ने बताया कि रोजगार शिविर में 200 दिव्यांगो को डेटा लिया गया जिनमें से 11 लोगांे का साक्षात्कार लिया गया है।

  • ये रहे उपस्थित-

समारोह में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के प्रवीण भण्डारी कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, समाजसेवी प्रसन्ना भण्डारी, पंकज मेहता, रोटेरियन सुरेश अग्रवाल, सुनील बाफना, धनश्याम मूंदडा, लक्ष्मण नैनानी, प्रेम भाटिया, आशीष माहेश्वरी, मनु पालीवाल, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी अनुपम शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *