धर्म

शांति और सद्भाव विश्व के विकास का एकमात्र मार्ग है : त्रिलोचन दर्शन दास जी महाराज

गाजियाबाद। सचखंड नानक धाम के प्रमुख परम संत त्रिलोचन दास जी ने आज प्रेस कॉफ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज और देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक कि वहां पुर्णतः शांति स्थापित न हो। शांति और न्याय दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं। जिस देश की व्यवस्था में न्याय न हो वहां शांति की आशा नहीं की जा सकती, शांति और सद्भाव न केवल विकास की ओर जाने वाले मार्ग है वरन् ये दोनों स्वतः ही चहुमुखी विकास का मार्ग है। दास धर्म सेवादारी दिवस समागम के दूसरे दिन आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराज त्रिलोचन दास जी ने विश्व शांति और सद्भाव के विषय में अपने विचार रखे। आज 16 फरवरी के पावन अवसर पर जो की दास धर्म का स्थापना दिवस है।

आज मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान बॉब ब्लैकमैन (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऑफ द यूनाईटेड किंगडम) जो इंग्लैंड के सांसद हैं आज गुरू महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए महाराज जी के दरबार में पधारे।
सचखंड नानक धाम द्वारा आयोजित दास धर्म सेवादारी दिवस के महान समागम के अवसर पर देश एवंम विदेश (यूके, कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका) से हजारों की संख्या में श्रद्धालू यहां पहुंच रहे हैं। सचखंड नानक धाम के प्रमुख परम् संत महाराज त्रिलोचन दास जी द्वारा इस समागम को लोक कल्याण हेतू समर्पित किया गया है। जिसके अंतर्गत सचखंड नानक धाम की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैम्प, नेत्र चिकित्सा शिविर, गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी। साथ ही यहां 24 घंटे लंगर का भी प्रबंध किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *