सामाजिक

सेवादारों का मानवता भलाई कार्य अनवरत जारी

कोटा। वैश्विक महामारी एवं तपती दोपहरी में जहां लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादार पूजनीय गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा पर चलते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं।
सेवादार राजेंद्र सिंह हाडा के अनुसार सेवादार 29 अप्रैल से कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मियों पुलिस के जवानों, एम्बुलेंस चालकों, सफाई कर्मियों को नीबू पानी एवं शरबत पिलाने तथा फलों का वितरण कर सेवा कार्य कर रहे हैं। सेवादार शहर के सभी चौराहों पर जाकर पुलिस के जवानों को नीबू पानी एवं शरबत पिलाकर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई करते हुए उनकी जोखिम भरी ड्यूटी के लिए सेल्यूट कर रहे हैं। साथ ही राहगीरों को अपने घरों पर रहने, बहुत आवश्यक होने पर बाहर जाते समय मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने तथा सरकारी की गाईड लाइन की पूर्णतः पालना करने का संदेश देते हैं। सेवादारों की सेवा से प्रभावित होकर कोरोना योद्धा पुलिस के जवान सेवादारों की टीम के पहुंचते ही ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगाकर सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हैं। गुरूवार 6 मई को कोटा में कुन्हाड़ी, नयापुरा थाना, खेड़ली फाटक, भीमगंजमंडी, जेडीबी कॉलेज, कोटडी चौराहा, छावनी, हवाई अड्डा, कॉमर्स कॉलेज, जवाहर नगर, तलवंडी, केशवपुरा, केशवपूरा, दादाबाड़ी, सीएडी, किशोरपुरा, टिपटा, कैथूनीपोल, आर्य समाज रोड, जैन मंदिर, स्वामी विवेकानंद सर्किल एवम अग्रसेन सर्किल पर कोरोना योद्धा पुलिस के जवानों एवं एंबुलेंस वाहन चालकों को नींबू एवं शरबत की शिकंजी पिलाकर तथा फलों का वितरण कर सेवा कार्य किया गया। सेवा के इस पुण्य कार्य में सेवादार जोरावर सिंह, राजेंद्र सिंह हाडा, इंद्रजीत सिंह, राजेश कहार, अशोक कुमार, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *