सामाजिक

9 गरीब कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह समारोह

नई दिल्ली। द्वारका के सेक्टर-13 स्थित रेडीसन होटल के पास रामलीला मैदान में द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब द्वारा 9 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह व स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया, इन गरीब कन्याओं को आर्षीवाद देने के लिए द्वारका ही नहीं विभिन्न जगहों से लोग एकत्रित हुए थे। कार्यक्रम का षुभारंभ क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। इस अवसर पर अध्यक्षा उर्मिला शर्मा, के.बी शर्मा, सुशील गुप्ता, पूजा गैरोला शर्मा, रश्मि बत्रा, रविकांत शर्मा, कमलेश सिंधल, पीयूश छाबडा, प्रतिमा जैन, राहुल अग्रवाल, नागेंड कुमार, हरि प्रकाश पांडे सहित संस्था के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था की अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा करवाया जा रहा 9 कन्याओं का सामूहिक विवाह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर दिव्यांगजनों व अन्य गरीब लोगों के इलाज के लिए भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाती रहती है और समाज में इससे बढ़कर कोई कार्य नहीं है। संस्था द्वारा इन कन्याओं को गृहस्थी जीवन शुरु करने के लिए आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू रीति रिवाज में कन्यादान का विषेश महत्व होता है। संस्था की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर वधु को तुलसी का एक पौधा भी भेंट किया गया था। उसे यादगार के रुप में घर के आसपास लगाने एवं पौधे के पल्लवन और संरक्षण के लिए प्रेरित किया किया। वर वधु ने पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।
वर वधुओं ने पारंपरिक रस्मों को पूरा किया और एक दूसरे के गले में वरमाला डाली तथा आयोजन में उपस्थित बुजुर्गों से आर्षीवाद ग्रहण किया। विवाह समारोह बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया गया और जोड़ों के सपनों को साकार करते हुए उनके लिए इसे जीवनभर का एक यादगार अनुभव बनाने के लिहाज से व्यापक तौर पर इंतजाम किए गए थे।
इस इवसर पर सर्वधम सम्मेलन व स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ था। शिविर में रक्तदान, नेत्रदान व ब्लड, शुगर, वीपी व अन्य सभी प्रकार की जांच की गई, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जो संस्था द्वारा निःशुल्क था। द्वारका में इस प्रकार का यह पहला आयोजन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *