सामाजिक

पद्मविभूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी आपदाग्रस्त झुग्गी वालों के लिये बने मसीहा : सन्दीप भारद्वाज

नई दिल्ली। 25 नवम्बर को DSIIDC काम्प्लेक्स के सामने झुग्गी बस्ती में आग लग जाने से लगभग 32 परिवारों का झुग्गी में रखा सारा सामान जल कर राख बन गया। गरीबों के चेहरे पर मायूसी छा गई, लेकिन पद्मविभूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी जी ने गरीब के आंसू जमीन पर गिरने से पहले ही पोंछ डाले, ऐसा कहना है झुग्गी वालों की सेवा में सदा तत्तपर रहने वाले समाज सेवी सन्दीप भारद्वाज का।सन्दीप भारद्वाज ने हमारे संवाददाता को बताया कि 25 नवम्बर से आज तक रोजाना महाशय जी की तरफ से आगजनी से हुये नुकसान की भरपाई करने के लिये लगातार सेवा मिल रही है।
आर्य समाज के दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्रीमान विनय आर्य व प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमान प्रेम अरोड़ा जी के प्रयासों से आपदाग्रस्त झुग्गी वालों को घर की जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया गया। रजाई, कम्बल, साड़ी, पैंट कमीज, स्वेटर, बच्चों के कपड़े, जूते, बर्तन, बाल्टी, साबुन, गैस के सिलेंडर, चावल, दाल, मसाले इत्यादि सामान देकर गरीबों के चेहरों पर खुशियां लाने का सफल प्रयास किया गया।आज जहां आग लगी थी। उसी स्थान पर महाशय जी के निर्देश पर आर्य समाज की तरफ से सामुहिक हवन-यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। जिसमें पीड़ित परिवारों को आमंत्रित करके सामूहिक हवन किया गया ततपश्चात उपरोक्त सामान को प्रत्येक निवासी को आवंटित किया गया। कार्यक्रम में विनय आर्य, प्रेम अरोड़ा, सन्दीप भारद्वाज, संजय सचदेवा, हवन उत्थान जन कल्याण समिति के संयोजक राजू आर्य, मिथलेश झा, आर्य वीर दल कीर्ति नगर के राजकुमार आर्य, अमन आर्य, मनीष आर्य, ओम आर्य, बिट्टू आर्य, रविशंकर आर्य, खलील आर्य, पातीराम, अलेन्द्र, संजय चैहान, अमित, अजय व समस्त झुग्गीवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *