सामाजिक

हर रोज अपने आप को अपडेट भी करते रहते हैं राहुल यादव

राहुल यादव, ज्युडिशियरी परीक्षाओं में मार्गदर्शन के क्षेत्र में इस देश का बहुत बड़ा नाम Rahul’s IAS कोचिंग इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर को इण्डिया टुडे ग्रुप ने Entrepreneur Conference 2019 मे सम्मानित किया। Rahul’s IAS अब तक लगभग 3000 से ज्यादा ज्युडिशियल ऑफिसर्स, लोक अभियोजक एवं लाॅ आफिसर तैयार कर चुके हैं। इस साल Rahul’s IAS से 390 के करीब छात्र ज्युडिशियल सर्विस में अपना परचम लहरा रहे हैं। पिछले ढाई साल में यहाँ से लगभग 650 जज बने हैं। इस साल जनवरी 2019 में 32 मे से 27 जज, मई मे 126 में से 95 जज दिल्ली ज्युडिशियरी मे और यूपी मे 610 में से 227 जज यहाँ से बने हैं। 27 साल की आयु से राहुल यादव ने इन परीक्षाओं के लिए पढ़ाने की शुरुआत की। राहुल यादव अपने माता-पिता, पत्नी और दोस्तों को अपनी कामयाबी का श्रेय देते हैं। काम के साथ उनकी भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। हर रोज अपने आप को अपडेट भी करते रहते हैं। वे एक अच्छे सोशल वर्कर भी हैं। फाइनेंशियली भी कुछ छात्रों की मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *