शिक्षासामाजिक

सत्संग गुरु नानक दरबार ट्रस्ट ने मेधावी बच्चियों को मुफ्त लैपटॉप बाँटे

नई दिल्ली। गुरद्वारा सत्संग गुरु नानक दरबार लाजपत नगर के तत्वाधान में चलाये जा रहे सत्संग गुरु नानक दरबार ट्रस्ट ने दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली के गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाली 26 मेधावी छात्रों को आई 3 ब्राण्ड के एच.पी. लैपटॉप वितरित किये। इस समारोह में पंजाब और सिंध बैंक के चेयरमैन डॉक्टर चरण सिंह ने बिशेष रूप से हिस्सा लेकर इन छात्राओं को गुरद्वारा में आयोजित एक सादे समारोह में लैपटॉप बितरित किये।
सत्संग गुरु नानक दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह ने बताया की सिख समुदाय की लंगर परम्परा से आगे ले जाने के लिए गुरद्वारा सत्संग गुरु नानक दरबार लाजपत नगर के प्रबन्धन ने यह फैसला किया है की गुरद्वारा में श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की कुल पांच प्रतिशत राशि को गरीब लोगों के कल्याणकारी/परोपकारी कार्यों में खर्च किया जायेगा और यह आयोजन इसी कड़ी में पहला हिस्सा है।
गुरद्वारा मैनेजमेंट द्वारा मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने के लिए वर्ष 2022-2023 की सी.बी.एस.ई की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण गरीब परिवारों की होनहार लड़कियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए जिसमे से कुल 47 बच्चियों ने आबेदन दिया जिसमे से जाती, धर्म आदि के भेदभाव के बिना कुल 26 लड़कियों को चुना गया जिन्होंने सीबीएसई की दस जमा दो की परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे ज्यादा नम्बर हासिल किये थे। इसमें साइंस स्ट्रीम में प्रभजोत कौर, कॉमर्स स्ट्रीम में अज़ीमा खातून और आर्ट्स स्ट्रीम में आभा रावत को टॉपर घोषित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस जी एस सिस्तानी और जस्टिस तलवन्त सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने मेधावी बच्चों को जीवन में लगन, मेहनत और परिश्रम से बढ़ने का अहवान करते हुए उन्हेँ सिख समुदाय की हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बच्चों को सिख परम्पराओं के अनुरूप लंगर का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *