सामाजिक

छाता-राशन किट लेकर श्रमवीरों के पास पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता

-डॉ.प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर लाॅकडाउन के कारण प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जूते-चप्पल की मरम्मत का काम करने वाले श्रमवीरों को राशन किट भेंट की। इसके अलावा उन्हें धूप व बरसात से बचाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला की ओर से प्रारंभ किए गए ‘‘शीतल छांव‘‘ अभियान के तहत छाते भी दिए।
कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव उन लोगों पर पड़ा है जो सड़क किनारे छोटा-मोटा व्यवसाय कर रोज कमाते और रोज खाते हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने समाज के प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता करने का आव्हान किया था।
बिरला की प्रेरणा से आज सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र हाड़ा, कीर्तिकांत गोयल, जगदीश जिंदल, कैलाश गौतम, दिलीप शर्मा, योगेंद्र खींची, विवेक राजवंशी, गोपाल राम मंडा, विनोद नायक, सुरेंद्र राठौर, शैलेंद्र ऋषि, सुदर्शन गौतम, उमेश मेवाड़ा, चंादमल, जसवंती डैनी, नरेन्द्र सोनी, अजय नंदवाना आरके यादव आदि ने शहर के विभिन्न स्थानों पर राशन किट और बड़े छाते भेंट किए। राशन किट के माध्यम से जहां वे इस कठिन समय में अपने परिवार को भरण-पोषण कर पाएंगे वहीं छाता मिलने से उनको भीषण गर्मी और बरसात के दौरान सहुलियत मिलेगी।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह एक बड़े अभियान की शुरूआत है। आने वाले दिनों में अन्य वर्गों के श्रमवीरों की भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद भी स्थितियां अभी कठिन है। ऐसे में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को हमारे संबल की आवश्यकता है। इन श्रमवीरों से उनके बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली है। उनका भी यथासंभव समाधान किया जाएगा।
श्रीमवीरों ने सहायता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन से काम बंद हो गया। अब अनलाॅक में भी ज्यादा लोग नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में इस सहायता से संबल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *