खेलहलचल

ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की मशाल रथ यात्रा रवाना

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवाडी के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से गुरूवार को मशाल रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 29 मई 2022 को जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर मशाल रथ को रवाना किया गया था। राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं अपना थियेटर अजमेर द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों एवं ब्लॉकों में भ्रमण करते हुए मशाल रथ यात्रा ने बूंदी के रास्ते से कोटा में प्रवेश किया। रथ यात्रा को रवाना करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन से आमजन एवं युवाओं में खेलों के प्रति जागृति आयेगी तथा युवा वर्ग नियमित रूप से दिनचर्या में खेलों को अपनाऐंगे। उन्होंने कहा कि ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर मिलेगा। ब्लॉक एवं जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने से निश्चित रूप से प्रदेश के युवा लाभान्वित होंगे।
जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार जन जागृति एवं अधिक से अधिक आमजन को खेलों से जोड़ने के लिए मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस मशाल रथ यात्रा लाड़पुरा ब्लॉक के ताथेड़ पंचायत के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात सुल्तानपूर ब्लॉक में दीगोद से जालिमपुरा होते हुए इटावा से कोटा आएगी, इसी प्रकार 19 अगस्त को सांगोद ब्लॉक में प्रातः 7.30 बजे खजूरी, 8ः50 बजे बालूहेड़ा, 9ः30 बजे हिंगोनिया, 10ः30 बजे कनवास, 11ः30 बजे मोरुकलां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों से होकर ब्लॉक खैराबाद राउवि में दोपहर 12 बजे सहावदा से ढ़ाबादेह होकर सुकेत होते हुऐ झालावाड़ के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय बाक्सिंग स्वर्ण पदक विजेता अरूंधति चौधरी, अर्न्तराष्ट्रीय बाक्सिंग, वुशू स्वर्ण पदक विजेता महक शर्मा, फ्लैग रनर गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर शक्ति सिंह हाडा, तैराकी राष्ट्रीय मास्टर्स में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता कृष्णा शेखावत, तैराकी राष्ट्रीय स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता आनन्द सिंह शेखावत, एथलेटिक्स राष्ट्रीय जूनियर सिल्वर मेडल मयंक मावई, राष्ट्रीय कबड्डी में ब्रांज मेडल विजेता तरसेम सिंह एवं नेशनल हॉकी प्लेयर शमशूद्दीन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा शिवराज चौधरी, फुटबॉल प्रशिक्षक मधु चौहान, हॉकी प्रशिक्षक हर्षवर्धन सिंह चुण्डावत, श्याम बिहारी नाहर, अभिभावक परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा, पार्षद गण, जिला खेल संघो के प्राधिकारी, शारीरिक शिक्षक, बालिका फुटबॉल ऐकेडमी के खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *