राजनीति

दुर्घटना एवं प्रदुषण मुक्त शहर की दिशा में महत्वपूर्ण होगा नवीन ट्रांसपोर्ट नगर : शांति धारीवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शंति धारीवाल ने कहा कि शम्भूपुरा ग्रोथ सेन्टर एकीकृत योजना आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ-साथ कोटा के आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को निज निवास पर नगर विकास न्यास द्वारा विकसित की जा रही ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका के विमोचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा शहर का विस्तार होने से वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर छोटा पड़ता जा रहा था, नवीन ट्रांपोर्ट नगर को भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार किया जायेगा। इससे शहर में बड़े व्यवसायिक वाहनों का आवागमन नहीं होगा जिससे शहर दुर्घटना एवं प्रदुषण मुक्त शहर बनेगा। मंत्री धारीवाल ने कहा एयरपोर्ट के समीप होने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 52 के समीप होने से ट्रांसपोर्टरर्स को किसी प्रकार की परेशनी भविष्य में नहीं आयेगी। इस बार कोरोना से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के प्रभावित होने के कारण इस योजना में आवेदकों को राहत देते हुए किस्तों में राशि जमा कराने का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों द्वारा स्वायत्त शासन मंत्री का योजना की शुरू करने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष उज्जवल राठौड़, सचिव राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आरडी मीणा, उपमहापौर पवन मीणा सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *