Tuesday, May 21, 2024
Latest:
हलचल

नहीं थमे कहर तब तक जारी रहेगा मदद का ये सफर, गुरुवार को छः लोगो ने प्लाज्मा दान कर 12 मरीजों को की मदद

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
रोना की दूसरी लहर ने हर तरफ तबाही मचाई है, परिवार के परिवार इसकी चपेट में आ चुके हैं, ऐसे में मदद को हाथ भी निरंतर बढ रहे हैं, लोगों को चाहिए की सामूहिक प्रयास जारी रखें और मदद का सिलसिला तब तक जारी रखें तब तक कहर थम नहीं जाता। प्लाज्मा डोनेशन के दौरान ये बात प्लाज्मा डोनर्स ने कही। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को छः लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन कर 12 लोगों के जीवन में खुशियां देने का प्रयास किया। गुप्ता ने बताया कि विवेकानंद नगर निवासी दुलर्भ ग्रुप ए नेगेटिव डॉ. योगेन्द्र गौतम (40) ने प्लाज्मा डोनेशन किया। दो मरीज के परिजन लम्बे समय से परेशान हो रहे थे, ऐसे में उन्हें नेगेटिव ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया वहीं विवेकानंद नगर निवासी अनुरोध विजय (49) ने भी प्लाज्मा डोनेशन किया। उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति से मुश्किल समय में जीता जा सकता है। वहीं स्टेशन डडवाडा निवासी कविश नामा (30) एबी पॉजिटिव ने जितेन्द्र पाराशर की प्रेरणा से प्लाज्मा डोनेशन किया। नामा दो बार पॉजिटिव आए, ऐसे में परिवार में भय था, लेकिन कविश ने कहा कि ऐसे विकट हालातों में की गई मदद सच्ची सेवा है। दादाबाडी निवासी पुनीत गर्ग (40) ने प्लाज्मा डोनेशन किया और आगे भी इच्छा जाहिर की। इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ रहा। पत्नी टीना गर्ग व पिता अनिल गर्ग रघुबाला ने भी प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा जाहिर की किन्तु तकनीकी कारणों से संभव ना हो सका, ऐसे भाव देखकर ब्लड बैंक में उपस्थित सभी भावुक हो गए। पांचवा डोनेशन इन्द्रा विहार निवासी प्रोपट्री डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात बन गए की मदद की इच्छा होने के बाद भी भयभीत लोग आगे नहीं आ रहे, लेकिन हालातों से निपटना है तो पॉजिटिव सोच के साथ आगे आना होगा। छठवा डोनेशन बोरखेड़ा निवासी दीपक गुप्ता (40) ने किया। दीपक एक्सिस बैंक में क्लस्टर हेड के रूप में कार्यरत है। स्वम ने रक्तदान में अर्ध शतक बना रखा है। इस दौरान वर्धमान जैन, नितिन मेहता, सीए मनीष बंसल, मनीष माहेश्वरी व भुवनेश गुप्ता ने दिनभर रुककर ब्लड बैंक में सेवाये दी।

  • वैक्सीन के बाद रक्तदान के लिए आई गाइड लाइन, प्लाज्मा की भी जल्द जारी करे सरकार

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज के 15 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं, और दूसरी डोज के 15 दिन बाद भी रक्तदान कर सकते हैं, प्लाज्मा के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं आने से मरीज के साथ प्लाज्मा डोनर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार को प्लाज्मा के लिए भी जल्द गाइड लाइन को जारी करना चाहिए ताकी प्लाज्मा डोनेशन में मदद मिल सके वहीं मरीज को भी प्लाज्मा के लिए परेशान नहीं होना पडे“।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *