Tuesday, May 14, 2024
हलचल

शहीदों के बलिदान दिवस पर निकाला अहिंसा मार्च

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदान दिवस के अवसर पर शांति, अहिंसा विभाग की ओर से अंटाधर स्थित शहीद स्थल से किशोर सागर की पाल तक अंहिसा मार्च निकाला जाकर बारहदरी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर शहीदों को नमन किया गया।
बलिदान दिवस पर शहीद स्थल पर शहीदों के छायाचित्र पर प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। अंहिसा मार्च में तख्तियों से अमर बलिदानियों के विचारों का का प्रचार प्रसार किया गया। बारहदरी पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थनासभा में सभी धर्मों की ईश वंदना को साकार किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान की बदौतल देश को स्वतन्त्रता मिली युवाओं तक उनके विचार एवं शिक्षाओं का प्रचार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के शांति एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतन्त्रता सेनानियों ने अंग्रेजी दासता के खिलाफ संर्घष कर देश को एकता के सूत्र में बांधा हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगतसिंह की शिक्षाएंे एवं उनका बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है। गांधीवादी विचारक नरेश विजयवर्गीय ने गांधीजी के सर्वधर्म के समभाव एवं उनकी शिक्षाओं में सभी धर्मों की एकता के बारे में विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *