हलचल

झुंझुनू जिले के विकास जाखड़ को मिलेगा शौर्य च्रक

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के जाखड़ों का बास गाँव के अस्सिस्टेंट कमाण्डेंट विकास जाखड़ पुत्र रतिराम जाखड़ को शौर्य चक्र मिलेगा। वर्ष 2016 में झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले में विकास जाखड़ के नेतृत्व में नक्सलवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें नक्सलियों ने इनकी टुकड़ी पर घात लगा कर हमला कर दिया। दुश्मन के बीच फंसे अपने साथियों की रक्षा के लिए विकास जाखड़ ने काउंटर हमला बोल दिया जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए एवम् कई भाग छूटे। नेतृत्व क्षमता एवम् अदम्य साहस के लिए गणतंत्र दिवस पर इनको राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र दिए जाने की घोषणा हुईं थी। वर्तमान में रांची झारखण्ड में तैनात विकास जाखड़ को 23 अप्रैल 2018 सोमवार शाम 06.30 बजे राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में देश की प्रतिष्ठित हस्तियों के बीच राष्ट्रपति के हाथों शौर्य च्रक मेडल प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *