अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

फेयरमोंट होटल्‍स एण्‍ड रिजॉर्ट्स ताज महल के शहर आगरा में खोलेगा अपना नया होटल

दुबई। फेयरमोंट होटल्स एण्ड् रिजॉर्ट्स ने आज दुनिया के सात अजूबों में से एक और यूनेस्को2 वर्ल्ड हेरिटेज साइट ताज महल के शहर आगरा में एक नया होटल खोले जाने घोषणा की है। यह होटल 2025 में खुलेगा और इसमें 44 सूट्स समेत 205 कमरे होंगे। मेहमानों को लक्जरी का ऐसा अनुभव मिलेगा, जो विश्वस्तरीय मेहमान नवाजी का संयोजन भारत के सबसे महान गंतव्यों में से एक की मनमोहक खूबसूरती के साथ करेगा।
फेयरमोंट होटल्स एण्ड रिजॉर्ट्स ने आगरा में पहला फेयरमोंट पेश करने के लिए शेखर रिजॉर्ट्स लिमिटेड से भागीदारी की है।
शेखर रिजॉर्ट्स लिमिटेड, आगरा के निदेशक अनुज जैन ने कहा, “हम एकोर ग्रुप के मशहूर लक्ज री ब्राण्ड फेयरमोंट के साथ भागीदारी करके खुश हैं। एकोर की लक्जरी मेहमान नवाजी के प्रबंधन में विशेषज्ञता और अपने परिचालन वाले बाजारों पर जानकारी को देखते हुए हमें आगरा में आ रहे फेयरमोंट के प्रबंधन के लिये फेयरमोंट और एकोर सबसे अनुकूल भागीदार लगे। हमारा मानना है कि यह संपत्ति बेजोड़ होगी और आगरा तथा उत्तर भारत में लक्जरी हॉस्पिटैलिटी के अनुभव को और बेहतर करेगी। हम फेयरमोंट और एकोर के साथ अपनी पहली भागीदारी की शुरूआत पर और अपने मेहमानों के लिये सबसे अनोखे और यादगार अनुभव लाते हुए रोमांचित हैं।”
फेयरमोंट आगरा रणनीतिक रूप से ताजमहल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और मेहमानों के लिये इस मशहूर वास्तु शिल्पीिय उपलब्धि तक आसान पहुँच देता है। उत्तीर भारतीय राज्य उत्तार प्रदेश के सघन आबादी वाले शहर आगरा में यमुना नदी के किनारे स्थित यह होटल हलचल से भरी राजधानी नई दिल्ली से महज दो घंटे की ड्राइव में आ जाता है।
फेयरमोंट होटल्स एण्ड रिजॉर्ट्स के सीईओ मार्क विलिस ने कहा, “यह हमारे ब्राण्ड पोर्टफोलियो का एक बेहतरीन विस्तार है। फेयरमोंट आगरा दुनिया के सबसे प्रेरक गंतव्यों में से एक में स्थित होगा और मुझे विश्वास है कि इसकी रणनीतिक स्थिति, वास्तु्शिल्प और खूबसूरत नजारे इसे हमारी टॉप आइकॉनिक प्रॉपर्टीज में से एक बनाएंगे। अपने ब्राण्ड के बेजोड़ मानकों के साथ फेयरमोंट आगरा अपने मेहमानों को यादगार अनुभव देने के लिये तैयार है।”
फेयरमोंट दुनिया में एकोर के अग्रणी लक्जरी ब्राण्ड्स में से एक है, जिसका इतिहास एक सदी से ज्या दा का है और इसके लैंडमार्क होटल्स दुनियाभर के असाधारण गंतव्यों में स्थित हैं- न्यू यॉर्क सिटी के प्लााजा और लंदन में द सेवोय से लेकर शंघाई का फेयरमोंट पीस होटल और माराकेच में फेयरमोंट रॉयल पाम तक। भारत में फेयरमोंट आलीशान फेयरमोंट जयपुर का परिचालन करता है और अगले दो वर्षों में उदयपुर, मुंबई और शिमला फागू में और भी होटल खोलेगा।
मार्क विलिस ने आगे कहा : “फेयरमोंट भारत में गति पकड़ रहा है और चार रोमांचक नई संपत्तियाँ विकासाधीन हैं। आगरा के साथ, ब्राण्ड जयपुर और उदयपुर को जोड़ते हुए भारत के उत्तरी गोल्ड्न ट्राइएंगल को पूरा करेगा।”
दुनियाभर में फेयरमोंट की संपत्तियाँ अपने लक्जरी वाले गेस्ट रूम्स, विश्वस्तरीय सार्वजनिक जगहों और डाइनिंग वेन्यूज तथा बेहतरीन लोकेशंस के लिये जानी जाती हैं, जहाँ से मेहमानों को यादगार अनुभव मिलते हैं और फेयरमोंट आगरा भी इससे अलग नहीं होगा। इस संपत्ति में कई पेशकशों के साथ आलीशान और आरामदायक कमरे होंगे, जैसे कि एक सिग्नैचर रेस्टोरेन्ट, स्पेशियल्टी रेस्टोरेन्ट, कॉफी शॉप, बार, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर और स्पाट। मेहमान एक विश्वल-स्तरीय अनुभव की आशा कर सकते हैं, जो बेजोड़ लक्जरी और सर्विस के लिये फेयरमोंट ब्राण्डो की प्रतिबद्धता पर आधारित होगा।
फेयरमोंट विश्व अग्रणी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप एकोर का हिस्सा है, जोकि 5400 से ज्यादा संपत्तियों के साथ 110 से ज्‍यादा देशों में अनुभवों की पेशकश करता है और इस प्रकार उद्योग में आतिथ्य सत्कार के सबसे अलग हटकर पारितंत्रों में से एक बन चुका है। एकोर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लक्जरी एण्ड् लाइफस्टाइल ऑपरेटर है, जिसके पोर्टफोलियो में लक्जरी से लेकर इकोनॉमी तक 40 से ज्यादा होटल ब्राण्ड्स आते हैं। इसके अलावा, फेयरमोंट ‘ऑल- एकोर लिव लिमिटलेस’ में भाग ले रहा ब्राण्डं है, जोकि एक लाइफस्टाइल लॉयल्टी प्रोग्राम है, जिसमें मेम्बर्स को होटल्स और रिजॉर्ट्स के एकोर के बड़े नेटवर्क के भीतर कई इनाम, सेवाएं और अनुभव मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *