व्यापार

आकांक्षी युवा मेडिकल स्टूडेंट्स को सहयोग देने के लिये मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने मेडएंगेज स्कॉलरशिप प्रोग्राम का तीसरा एडिशन लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी डायग्नो्स्टिक सर्विस प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने मेडएंगेज स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तीसरे एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। इसके द्वारा अब फाइनल ईयर एमबीबीएस और एमडी/डीएनबी स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है। मेडएंगेज स्कॉंलरशिप प्रोग्राम पर अधिक जानकारी के लिये स्टूंडेंट्स www.med-engage.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं।
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने साल 2018 में मेडएंगेज प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स को पोषित करने और देश में स्वास्थ्यरक्षा पर शोध में योगदान देने में मदद मिले। इसके लिये योग्य अभ्यर्थियों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया जाता है और उन्हें हमारी विश्वा-स्तरीय लैबोरेटरी और विशेषज्ञों के पैनल द्वारा व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है। यह मेट्रोपोलिस के चेयरमैन डॉ. सुशील शाह का विजन था जिसने मेडएंगेज स्कॉलरशिप समिट को लॉन्च करने को बढ़ावा दिया। यह मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये एक समग्र शैक्षणिक कार्यक्रम है, जिसके फीचर्स में स्कॉेलरशिप, ऑब्जर्वरशिप, एकेडमिक रिसर्च डिस्का्उंट्स और सर्टिफिकेट कोर्सेस शामिल हैं।
मेडएंगेज प्रोग्राम की शुरूआत से अब तक 500 से ज्याकदा इंस्टिट्यूट्स इसकी कई पहलों के लिये रजिस्टर हो चुके हैं और 5000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ऑब्जर्वरशिप, एकेडमिक रिसर्च और उन कई कोर्सेस के लिये रजिस्टर हुए हैं, जिनकी पेशकश मेडएंगेज द्वारा की जाती है। मेट्रोपोलिस लगातार 2 वर्षों से स्कॉलरशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक चला रहा है और 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को 50 लाख रूपये की स्कॉलरशिप दे चुका है। साल 2022 में वह इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से भारत के 150 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करना चाहता है।
इस प्रोग्राम के लिये रजिस्टर होने और आवेदन करने के लिये स्टूडेंट्स www.med-engage.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं। आवेदनों की जाँच एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल करेगा, जिसके सदस्य मुख्य रूप से स्वास्थ्यरक्षा जगत और बाहरी संस्थाओं से होंगे। विजेताओं की घोषणा फरवरी 2022 में होगी, जिसके बाद बधाई समारोह अप्रैल 2022 में होगा।
किसी भी पूछताछ के लिये स्टूडेंट्स corpcomm@metropolisindia.com को ईमेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
मेट्रोपोलिस इस साल एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन करेगा और आज की युवा प्रतिभाओं का अभिनंदन करेगा, क्यों कि यह युवा कल की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *