व्यापार

गार्नियर ब्राण्ड को क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल ने आधिकारिक रूप से स्वीकृति दी

दिल्ली। इस ब्राण्ड पर क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल लीपिंग बनी प्रोग्राम द्वारा स्वीकृति की मुहर लगाई गई है, यह प्रमुख संगठन जानवरों पर परीक्षण बंद करने के लिए काम करता है और एक क्रूएलिटी फ्री गोल्ड स्टैण्डर्ड है।
गार्नियर सबसे बड़े वैश्विक ब्राण्ड्स में से एक है, जिन्हें क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल ने लीपिंग बनी प्रोग्राम के अंतर्गत अपनी स्वीकृति दी है। यह न केवल गार्नियर के लिये, बल्कि पूरी ब्यूटी इंडस्ट्री के लिये भी एक बड़ी उपलब्धि है।
क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल की सीईओ मिशेल थ्यू ने कहा, ‘’गार्नियर एक वैश्विक ब्राण्ड है, जिससे हम सभी परिचित हैं। कॉस्मेटिक्स के लिये जानवरों पर परीक्षण खत्म करने में मदद के लिये उनके साथ काम करना और क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल लीपिंग बनी प्रोग्राम के अंतर्गत उन्हें आधिकारिक रूप से अनुमोदित घोषित करना एक असली उपलब्धि है। इसमें कई महीने लगे हैं, लेकिन गार्नियर ने हर सप्लायर और सोर्स की कठोरता से समीक्षा की है और हम परिणामों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।‘’
जानवरों पर किसी प्रकार का परीक्षण हुआ है या नहीं, यह जानने के लिये ‘लीपिंग बनी’ के अंतर्गत ब्रांड्स को समस्त रॉ मैटेरियल एवं व्यक्तिगत सामग्रियों सहित अपने पूरे सप्लाय चेन की फॉरेंसिक तरीके से जांच करवानी पड़ती है। ब्रांड के सारे तैयार प्रोडक्ट को अनुमति मिलनी चाहिये – एकल प्रोडक्ट या सामग्री को अकेले अनुमति नहीं दी जा सकती।
गार्नियर के लिए यह 500 से भी ज्यादा सप्लायर्स से घोषणा प्राप्त करने का मामला था, जोकि पूरी दुनिया से 3,000 से भी ज्यादा सामग्रियां सोर्स करते हैं। गार्नियर और क्रूएल्टी फ्री इंटरनेशनल कई महीनों से इस प्रमाण को पाने और यह सुनिश्चित करने के लिये मिलकर काम कर रहे थे कि गार्नियर के वैश्विक पोर्टफोलियो का हर उत्पाद आधिकारिक रूप से क्रूएल्टी फ्री इंटरनेशनल लीपिंग बनी लोगो को प्रदर्शित कर सके, जो कि क्रूरता से मुक्त होने का वैश्विक मान्यता प्राप्त चिन्ह है।
गार्नियर द्वारा यह घोषणा ब्रांड के लिये बीते एक यादगार साल के बाद की गई है। साल 2020 में गार्नियर ने अपनी ग्रीन ब्यूटी पहल की घोषणा की थी, जोकि सस्टेनेबिलिटी के लिये एक संपूर्ण एंड-टु-एंड दृष्टिकोण है। यह गार्नियर की वैल्यू चेन के हर चरण पर बदलाव ला रहा है और पर्यावरण पर होने वाले ब्राण्ड के प्रभाव को उल्लेखनीय ढंग से कम कर रहा है।
गार्नियर इंडिया की जनरल मैनेजर जीनिया बस्तानी ने कहा, ‘’गार्नियर साल 1989 से जानवरों पर परीक्षण से मुक्त दुनिया के लिये प्रतिबद्ध है। क्रूएल्टी फ्री इंटरनेशनल द्वारा लीपिंग बनी प्रोग्राम के अंतर्गत आधिकारिक रूप से स्वीकृति मिलना एक असली उपलब्धि है और यह हमारे ग्रीन ब्यूटी मिशन का महत्वपूर्ण भाग भी है। इस सख्त प्रक्रिया से यह बात साबित हो जाती है कि ग्राहक पूरे विश्वास के साथ गार्नियर के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं क्योंकि गार्नियर के सभी प्रोडक्ट्स ‘लीपिंग बनी’ के सख्त मानदंडों को पूरा करते हैं।
गार्नियर इंडिया के ब्राण्ड एम्बेसेडर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘’पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता के विरूद्ध खड़ा होने को मेरा पूरा सहयोग है। यह बहुत अच्छी बात है कि गार्नियर को पूरी तरह से क्रूरता मुक्त घोषित किया गया है। मुझे बहुत गर्व है कि मैं 12 वर्षों से गार्नियर जैसे ब्राण्ड के साथ जुड़ा हूं और अब केवल ब्राण्ड एम्बेसेडर की भूमिका तक सीमित नहीं हूं। हमारी नैतिकता एक समान है, और मैं इस परिवार का हिस्सा ऐसे कारणों से हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *