व्यापार

हाईटेक पाइप्स लिमिटेड फॉर्च्यून इंडिया मैगजीन की 500 कंपनियों की लिस्ट में शामिल होकर लीडर के तौर पर उभरी

दिल्ली। हाईटेक पाइप्स के एमडी अजय कुमार बंसल ने फॉर्च्यून इंडिया 500 में कंपनी के शामिल होने और अपने प्रॉडक्ट्स की हाई डिमांड का क्रेडिट उत्कृष्ट सेवाओं और उच्च स्थायित्व को दिया। भारत की प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनी हाईटक पाइप्स लिमिटेड फॉर्च्यून इंडिया 500 के पांचवें संस्करण में शामिल हुई है। स्ट्रक्चरल ट्यूब्स एंड पाइप इंडस्ट्री में कंपनी लीडर के तौर पर उभरी है। फॉर्च्यून मैगजीन की 500 कंपनियों की लिस्ट में कंपनी को 250 वीं रैंक दी गई है।
हाईटेक पाइप लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1985 में की गई थी। यह करीब तीन दशकों से विश्वस्तरीय प्रॉडक्ट्स मुहैया करा रही है। हाईटेक पाइप्स लिमिटेड की मौजूदगी स्टील पाइप, हॉलो सेक्शन ट्यूब, कोल्ड रोल्ड कॉइल्स, स्ट्रिप्स, रोड बैरियर समेत आयरन या स्टील की कोटिंग के साथ जिंक की संरक्षित परत वाले अन्य गैल्वेनाइज्ड प्रॉडक्ट्स में हैं।
हाईटेक पाइप्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री अजय कुमार बंसल ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “फॉर्च्यून 500 में कंपनी की नाम शामिल होना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम अपने सेग्मेंट में मार्केट लीडर हैं और देश में कई इंडस्ट्रीज की आधारभूत जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हाईटेक पाइप्स सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता, गुणवत्ता और दक्षता पर अपना ध्यान केंद्रित कर दुनिया भर की आधुनिकतम तकनीक को अमल में ला रही है।“
श्री बंसल ने कहा, “प्रॉडक्ट को ग्राहकों के अनुकूल बनाने के हमारे नजरिये, हलके वजन के नए-नए डिजाइन के प्रॉडक्ट्स, आसानी से उपलब्ध उत्पादों की रेंज, उपभोक्ताओं के नजदीक निर्माण इकाइयां और समय पर उपभोक्ताओं को प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी ने हमें अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रखा है। हमारी मुख्य ताकत संबंध विकसित करना है। हमारी इसी संस्कृति ने हमें इंडस्ट्री में मार्केट लीडर की स्थिति में पहुंचाया है।“
श्री बंसल का मानना है कि उच्चतम लक्ष्यों को पूरा करने के हमारे अनथक प्रयास और प्रशिक्षित और आत्मविश्वास से भरपूर कमर्चारी हमारी कंपनी को आगे आने वाले समय में भी नंबर 1 पोजीशन पर बनाए रखेंगे। हाईटेक पाइप्स का गुजरात के सानंद में सिकंदराबाद और बेंगलुरु में हिंदूपुर में आधुनिक निर्माण संयंत्र है। इन संयंत्रों में समेकित आधार पर लोहे के पाइप की निर्माण की कुल क्षमता सालाना 4,25,000 मीट्रिक टन है। कंपनी ने 17 से ज्यादा राज्यों में डायरेक्ट मार्केटिंग से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। वहीं देश भर में कंपनी के 300 से ज्यादा वितरक हैं।
कंपनी के पास इंडस्ट्री का 33 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है और कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के पास 500 से ज्यादा स्टॉक कीपिंग्स यूनिट है। हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 में हाईटेक पाइप्स की ओर से निर्मित विभिन्न प्रॉडक्ट्स की बिक्री ने 2,69,000 मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ कंपनी ने 19 फीसदी की विकास दर हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *