व्यापार

‘मेदांता-आयुर्वैद’ पेश करके अनूठे चिकित्सीय रुख की शुरुआत की मेदांता ने

गुरुग्राम। मेदांता – द मेडिसिटी  (www.medanta.org) ने आयुर्वैद हॉस्पीटल्स (https://ayurvaid.com/) के साथ मिलकर आज मेदांता-आयुर्वैद (Medanta-AyurVAID) की शुरुआत की। इसका विकास एक अनूठे चिकित्सीय रुख से किया गया है जिसमें आधुनिक दवाइयों और पुरानी थेरैपी के मेल से चिकित्सा की जाती है। कुल मिलाकर, ‘मेदांता-आयुर्वैद’ एक क्रांतिकारी अवधारणा है और भारत का पहला, एनएबीएच से मान्यता प्राप्त आयुर्वेद अस्पताल है जो सूक्ष्म आयुर्वेद पर केंद्रित है और जहां आयुर्वेद आधुनिक दवाइयों का पूरक है।
‘मेदांता-आयुर्वैद’ की शुरुआत की घोषणा करते हुए डॉ. नरेश त्रेहन, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता ने कहा, ‘’आयुर्वैद ((AyurVAID) अस्पतालों के साथ मेदांता का गठजोड़ एकीकृत दवाइयों में हमारे विश्वास को मजबूत करता है और यह हमारे व्यवहार में भी है। इसमें भिन्न चिकित्सा क्षेत्रों की खासियत है और इससे अनूठे, प्रभावी, खसतौर से बनाए गए चिकित्सीय समाधान हासिल हुए हैं। एक साथ क्रिया करने वाले रुख से सुनिश्चत होता है कि मूल कारण को प्रभावी तौर पर ठीक किया जाए और मरीज लंबे समय तक स्वस्थ रहे।”
कंसलटेशन, दवाइयों, आउटपेशेंट थेरपी और चिकित्सीय योग समेत आयुर्वेद से संबंधित सेवाओं की मौजूदा रेंज के अलावा ‘मेदांता-आयुर्वैद’ गंभीर गैर-संक्रामक और पुरानी बीमारियों के मरीजों के लिए इन-पेशेंट मेडिकल केयर की पेशकश करता है। इनमें डायबिटीज और जीवनशैली से संबंधित अन्य गड़बड़ियों जैसे अर्थराइटिस, मांसपेशियों और हड्डियों की गड़बड़ियों, न्यूरो डीजेनरेटिव डिस्ऑर्डर, रेस्पिरेट्री डिसऑर्डर, स्त्री रोग, शिशु रोग, विकास संबंधी गड़बड़ी आदि शामिल हैं। अन्य सुविज्ञताओं के साथ एकीकरण और मिलकर मुहैया कराई जाने वाली देखभाल से कार्यकुशलता और उपचार की गुणवत्ता बेहतर होती है।
आयुर्वैद हॉस्पीटल्स के एमडी और सीईओ राजीव वासुदेवन ने कहा, “आयुर्वैद के प्रोटोकोल से संचालित होने वाले शानदार आयुर्वेद मेडिकल केयर मुख्य धारा की दो चिकित्सीय प्रणाली – आधुनिक औषधि और आयुर्वेद का एकीकरण होता है। मेदांता के साथ हमारी साझेदारी एक नए अलग हेल्थकेयर की बुनियाद रखती है जो मरीजों के लिए सही अर्थों में दोनों ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ है। इस साझेदारी के जरिए हम मरीजों के लिए अनूठे थेराप्यूटिक मूल्य का प्रदर्शन करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *