व्यापार

इस साल के लिये स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने अपना नया कलेक्शन कैलीडोस्कोप लॉन्च किया, शो स्टॉपर बनी बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर

नई दिल्ली। प्रमुख प्रोफेशनल हेयर कलर एवं केयर ब्रांड स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने दिल्ली में आयोजित एक बड़े इवेंट में अपने बिल्कुल नये कलेक्शन कैलीडोस्टकोप पेश किया है। इस कलेक्शन में सीजन के अनोखे लुक्स हैं, जो रिच, वाइब्रेंट और जोश से भरे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर स्ट्रीक्स प्रोफेशनल का चेहरा है, जिन्होंने कैलीडोस्कोप कलेक्शन से सॉफ्ट स्केच वॉयलट लुक को धारण कर, रैंप पर वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
अपने नाम के मुताबिक यह कलेक्शन संस्कृतियों, रंगों, स्टाइल्स और कहानियों के मेल को पेश करता है। ऑप्टिकल एकसमान लेकिन अनूठे कैलीडोस्कोप को व्यक्त करने के लिये स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स ने अलग-अलग लुक्स और स्टाइल्स का रंगारंग मिलान किया है। रंगों की इस कहानी को डिजाइन करने और लुक्स तैयार के लिये स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के कुछ लोकप्रिय प्रोडक््टस का इस्तेमाल किया गया था, जैसे कि आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर, होल्ड ऐंड प्ले हेयर शाइन स्प्रे और माउसी, फंकी हेयर कलर रेंज तथा कैन्वोलिन स्ट्राइटनिंग रेंज।
दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में इस कलेक्शन को पेश कियर गया जिसमें सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट रॉड एंकर नजर आए। कैलीडोस्कोप कलेक्शन के लिये रंगों और स्टाइल में चार-चांद लगाने के लिये कुल 11 लुक्स तैयार किए गए। शोस्टॉपर वाणी कपूर ने स्ट्रीक्स प्रोफेशनल होल्ड एंड प्ले फंकी कलर्स क्रेजी वॉयलेट का इस्तेमाल कर टेक्सचर्ड बैग्स बनाये थे।
रोशेल छाबडा, हेड- प्रोफेशनल डिविजन (स्ट्रीक्स प्रोफेशनल), हाइजीनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट ने कहा, “हम सभी को त्यौहारों और शादी के मौके पर नए-नए लुक्स एवं स्टाइल्स आजमाना पसंद है। इस साल हम अपने ग्राहकों के लिये अपने नये कलेक्शन के साथ हेयर कलर के नये आइडियाज, कट और स्टाइल लेकर आये हैं। यह कलेक्शन हेयर कलर, कट एवं स्टाइल के लिए नए-नए विचारों को वाइब्रंेट बोल्ड एंड कलरफुल रूप में पेश करता है जैसा कि कैलीडोस्कोप में होता है।
वाणी कपूर ने कहा कि स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने हमेशा मुझे अपने कलेक्शन के साथ रोमांचित किया है और अपने नए कलेक्शन कैलीडोस्कोप के साथ उन्होंने जो लुक्स पेश किए हैं उससे मैं वाकई बहुत हैरान हूं। रैंप पर इतने वाइब्रेंट लुक के साथ वॉक करना शानदार अनुभव था।
रॉड एंकर, सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट का कहना है, “हेयर कलर, कट और स्टाइल के लिये स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स द्वारा एक बेहतरीन कैलीडोस्कोप कॉन्सेप्ट पेश करने के लिये मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगा। इस कलेक्शन ने हेयर स्टाइलिस्ट और तकनीशियनों को अलग-अलग हेयर पैटर्न, लुक्स और कट्स दिखाने के कई आइडिया दिए हैं।” सारे स्टाइल्स स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स प्रोडक्ट रेंज का इस्तेमाल करके तैयार किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *