व्यापार

वाॅरंटी बाज़ार डाॅट काॅम ने सेकंड हैंड स्मार्टफोन और लैपटॉप पर एक्सटेंडेड वारंटी देने की घोषणा की

नई दिल्ली। एक्सटेंडेड वारंटी सेवाएं देने वाली एकीकृत प्लेटफॉर्म वाॅरंटी बाज़ार डाॅट काॅम ने देशभर में सेकंड हैंड स्मार्टफोन और लैपटॉप पर वारंटी देने की सेवा में प्रवेश करने की घोषणा की।
सेकंड हैंड उत्पादों का बाजार भारत में तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में सेवा देने के लिए वाॅरंटी बाज़ार डाॅट काॅम ने इकॉमर्स कंपनियों के संगठन के साथ प्रवेश किया है जो सेकंड हैंड, बॉक्स ओपंड और इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन तथा लैपटॉप पर 6-12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश करता है। टेक्नोलॉजी की तेज तरक्की के चलते गैजेट्स भी सामान्य अवधि से पहले ही आउटडेटेड हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में सेकंड हैंड उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे अच्छा फायदा मिल जाता है जिसमें वे थोड़ा बहुत खर्च करने पर ही अपने डिवाइस को आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं।
इस बारे में वाॅरंटी बाज़ार डाॅट काॅम के बिजनेस हेड सूरज म्हात्रे कहते हैं, “वारंटी से आपके डिवाइस का मूल्य बढ़ सकता है। बहुत सारे लोग सेकंड हैंड या इस्तेमाल किए हुए डिवाइस खरीदने को लेकर आशंकित रहते हैं क्योंकि इनकी क्वालिटी और बिक्री बाद की सेवाओं के बारे में अनिश्चिंत रहते हैं। लाखों उपभोक्ता ऐसे डिवाइस की सर्विस जरूरत को लेकर आशंकित रहते हैं। लिहाजा हमारी जैसी कंपनियां ग्राहकों को निर्बाध डिवाइस चलाते रहने देने में मदद के लिए सख्त क्वालिटी चेक प्रक्रिया और वारंटी सेवाएं सुनिश्चित करती हैं। हमारा मकसद उत्पाद की लंबी जिंदगी बनाए रखना और सेकंड हैंड उत्पादों पर भी अधिक से अधिक मूल्य सुनिश्चित करना है।”
वाॅरंटी बाज़ार डाॅट काॅम ने महज 2 साल में ही 6,00,000 से भी अधिक डिवाइसेज पर सफलतापूर्वक वारंटी प्रदान की है। कंपनी ने लैपटॉप और मोबाइल वर्ग के 50,000 से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *