हलचल

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुयों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

मुंबई। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सी आर पी एफ ) के जवानों के लिए एक शोक सभा का आयोजन चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल द्वारा शनिवार १६ फरवरी २०१९ को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड, वर्सोवा, अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया था। जहाँ पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुयों ने,कई सामाजिक संस्थायों ने और स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने हिस्सा लिया।
सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी धर्मों के धर्मगुरुयों, सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा मुंबई और देश में अमन, शांति, भाईचारा बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल ने कहा, ‘यह बहुत ही दुःखद और अफसोसजनक घटना है। हमलोग ऐसी घटना का निषेध करते है। शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ करे है।’
इस अवसर पर सांसद गजानन कीर्तिकर, विधायक डॉ. भारती लव्हेकर, अहमद खान, चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद, डॉ .वानी, डॉ.लूला और कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *