मनोरंजन

एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर रखा अपने बच्चे का नाम…इंडियाज बेस्ट डांसर में हुआ खुलासा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर शो इंडियाज बेस्ट डांसर अपने बेहतरीन कॉन्टेंट और जबर्दस्त मनोरंजन के चलते दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस शो के टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स अपने कोरियोग्राफर्स के साथ मिलकर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं, जिन्हें जज – गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस परख रहे हैं। इस वीकेंड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह शो आजादी स्पेशल थीम सेलिब्रेट कर रहा है, जिसमें गेस्ट बनकर पहुंचे सोनू सूद का जोरदार स्वागत किया गया। सोनू सूद इस समय प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं, जिन्होंने अपने नेक कार्यों से लोगों की मदद की है।
इस शो में कंटेस्टेंट श्वेता वारियर ने एक ऐसा स्पेशल एक्ट प्रस्तुत किया, जिसने सभी का दिल चुरा लिया और साथ ही जजों और होस्ट के साथ-साथ सोनू सूद को भी भावुक कर दिया। केरल से आईं श्वेता ने कोरियोग्राफर भावना के साथ मिलकर ‘तू ना जाने आसपास है खुदा’ गाने परपरफॉर्म किया, जिसमें एक ऐसी गर्भवती प्रवासी महिला मजदूर की कहानी है, जो महामारी के शुरुआती महीनों के दौरान फंस जाती है और फिर पैदल चलकर अपने घर वापस जाने का फैसला करती है। असल जिंदगी में भी ऐसी ही एक घटना हो चुकी है और तब सोनू इस गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आए थे। जब इस एक्टर को इस घटना के बारे में पता चला था तब उन्होंने उस महिला को उसके घर तक पहुंचाने में मदद की थी। श्वेता और भावना की परफॉर्मेंस ने जहां सभी को भावुक कर दिया, वहीं सोनू सूद ने खड़े होकर उन्हें सम्मानित दिया।
यह देखकर सोन की आंखों में आंसू भर आए और उन्होंने कहा, “मैंने असल जिंदगी में ऐसी स्थिति देखी है। यह एक्ट बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है। इस चुनौतीपूर्ण वक्त में मैंने कई प्रेग्नेंट महिलाओं से बात की है और ऐसी महिलाओं से भी, जिनके बच्चे सिर्फ दो-तीन दिन के ही हैं। वो मुझसे एक ही चीज पूछती थीं कि क्या मैं उन्हें उनके घर वापस पहुंचने में मदद कर सकता हूं। वे आज सुरक्षित घर पहुंच चुकी हैं और आज भी मुझे तस्वीरें भेजती हैं। वो एक बिलकुल अलग अनुभव था। मैं मानता हूं कि मैं तीन महीने पहले जो था, उसकी तुलना में आज मैं एक अलग इंसान हूं। मुझे हजारों मैसेजेस और ईमेल मिलते हैं और मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि सभी को आगे बढ़कर हर संभव तरीके से मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए। यह बहुत जरूरी है और सिर्फ तब ही हमारा देश इस स्थिति से बाहर आ सकता है। इस परफॉर्मेंस ने मुझे उन दिनों की याद दिला दी और मैं नहीं चाहता कि ऐसी स्थिति दोबारा हो। आपके एक्ट के लिए धन्यवाद।”
देखिए इंडियाज बेस्ट डांसर, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *