मनोरंजन

हॉटस्टार स्पेशल्स का ‘द नाइट मैनेजर’ एक इंटरनेशनल बेस्ट-सेलिंग बुक पर नजर आने वाला पहला भारतीय शो बना

मुंबई । द नाइट मैनेजर के भारतीय रूपांतरण ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है! डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने जा रहा, यह शो जॉन ले कैरे की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है, और इस बुक के कवर पर पहली बार फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आयेंगे।। यह पहली बार है कि कोई भारतीय शो एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर पर दिखाई देगा।
डिज़्नी+ हॉटस्टार एण्ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज़्नी स्टा‍र में कंटेन्ट के हेड गौरव बैनर्जी ने कहा, “जॉन ले कैरे जासूसी के किंग हैं। हमारा शो ‘द नाइट मैनेजर’ उनकी किताब पर आधारित है और अब यह किताब के कवर पर भी आने वाला है, जिससे शो के सफर का एक शानदार सर्कल पूरा होता दिख रहा है! यह इस बात का मजबूत प्रमाण है कि भारतीय संस्करण में हमने क्या किया है और हमारे लिये इससे ज्यादा रोमांच की बात और क्या हो सकती है।”
इस उपलब्धि पर अनिल कपूर ने कहा, “एक बेस्ट सेलिंग नॉवेल के कवर पर नजर आना… मेरे एक्टिंग कॅरियर के सबसे यादगार पलों में से एक होगा! इंडस्ट्री में मेरे जितना वक्त गुजार चुके व्यक्ति के लिये आसानी से लगेगा कि मैंने सबकुछ देख लिया है, लेकिन इस तरह का कुछ तो मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था। इस सम्मान के लिये बहुत आभारी और कृतज्ञ हूँ!’’
आदित्य रॉय कपूर ने कहा, “द नाइट मैनेजर’ मेरे लिये बेहद खास प्रोजेक्ट रहा है। मैं इस किताब का बड़ा फैन हूँ और हमार पोस्टर इसके कवर पर आने से अच्छा हम क्या सोच सकते थे! पूरी टीम ने जो सारा काम किया है, यह उसका अद्भुत प्रमाण है।”
लेखक के बेटोंनिक, स्टीफन और सिमोन कॉर्नवेल ने कहा, “हमारे पिता जॉन ले कैरे ‘द नाइट मैनेजर’ के भारतीय रूपांतरण को लेकर बड़े रोमांचित थे। दुर्भाग्य से वह फाइनल शो को देखने के लिये जीवित नहीं रहे, लेकिन हम जानते हैं कि वह संदीप मोदी और प्रियंका घोसे द्वारा बे‍हतरीन तरीके से किये गये इस शानदार रूपांतरण और अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, तिलोत्तेमा शोमे, सोभिता धुलीपाला और सभी कलाकारों के जोरदार परफॉर्मेंसेस से रोमांचित होते। यह एक दिलचस्प किताब है, जिसे काफी प्यार मिला है और इसे इस तरह से नई जिन्दगी पाते देखना सुखद है। इस तरह के पल साबित करते हैं कि कहानी का सफर कितना अच्छा रहा है और उसने कैसे दुनिया में बुलंदी को छूआ है। साथ ही बॉलीवुड के महानतम कलाकारों में से दो, यानि अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को किताब के कवर पर देखना बेहद रोमांचक है!’’
पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया में इंटरनेशनल प्रोडक्टो एण्डर मार्केटिंग के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट मनोज सत्ती ने कहा, “नाइट मैनेजर’ जासूसी में लेखन के लिये जॉन ले कैरे का जाना-माना काम है। इतनी मशहूर एक अंतर्राष्ट्रीय किताब का भारतीय ओटीटी शो में आना हमारे लिये बड़ी खुशी का पल है। हमें उम्मीाद है कि यह कोशिश ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बीच श्री कैरे की किताबों को पढ़ने का रोमांच फैलाएगी।”
दो पावरहाउस, दो अलग-अलग पहलू, एक बड़ी टक्कर- शेली रुंगटा और शांतनु सेनगुप्ता को साल के सबसे बेहतरीन सिनेमेटिक शोडाउन में जोर आजमाते देखिये! डिज़्नी+ हॉटस्टार आपके लिये बदले, धोखे और खुलासे की एक घुमावदार दुनिया लेकर आ रहा है और इस लंबे समय से प्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर का नाम है हॉटस्टार स्पेशल्स ‘द नाइट मैनेजर’। जॉन ले कैरे के उपन्यास “द नाइट मैनेजर’’ के भारतीय-भाषा में रूपांतरण को द इंक फैक्ट्री और बानीजे आसिया ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को संदीप मोदी ने बनाया और निर्देशित किया है और प्रियंका घोसे इसकी सेकंड डायरेक्टर हैं। इस सीरीज में शानदार ड्रामा और खूबसूरत नजारों के साथ ही अनिल कपूर, आदित्यर रॉय कपूर, सोभिता धुलीपाला, तिलोतमा शोमे, सास्वता चटर्जी और रवि बहल जैसे दमदार कलाकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *