मूवी रिव्यु

बचपन से लेकर पीएम बनने तक के सफर को दिखाती है मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी‘

फिल्म का नाम : पीएम नरेंद्र मोदी
फिल्म के कलाकार : विवेक ओबेराॅय, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, सुरेश ओबेरॉय, अंजन श्रीवास्तव, यतिन करयेकर, दर्शन कुमार और राजेंद्र गुप्ता
फिल्म के निर्देशक : ओमंग कुमार
फिल्म के निर्माता : संदीप सिंह
रेटिंग : 3/5

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी बयोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देश के प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक है। फिल्म की कहानी में मोदी के बचपन से लेकर 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है। पहले यह फिल्म अपै्रल में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस फिल्म के रिलीज़ होने पर रोक लगा दी थी। अब जब इलेक्शन के रिज़ल्ट आ चुके हैं तब यह फिल्म 24 को रिलीज़ हुई है। यह फिल्म देखने वालों के दिलों में मोदी की शखसियत को और भी मज़बूत साबित करेगी।

फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। फिल्म के बीच में पीएम मोदी के संघर्षों को बताया गया है। फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है। फिल्म को यदि 2019 के इलेक्शन के रिज़ल्ट के बाद बनाकर रिलीज़ किया जाता तो साल 2019 की झलक भी फिल्म में देखने को मिलती।

फिल्म में मोदी जी के किरदार में विवेक ओबेराॅय उतने आत्मविश्वासी नहीं लगे जितना हम मोदी जी को टीवी पर भाषण के दौरान देखते हैं। मां के रूप में जरीना वहाब सहज लगी हैं। शाह के रूप में मनोज जोशी और टीवी पत्रकार के रूप में दर्शन कुमार ने दमदार काम किया है और फिल्म को मजबूत बनाया है।

फिल्म को देखकर लगता है कि कहानी के बहुत बड़े हिस्से में मोदी जी के भाषणों की झलक साफ-साफ नज़र आती है। फिल्म के पहले भाग में कुछ दृश्य अच्छे लगते हैं। सिनेमेटोग्राफी अच्छी है मगर फिल्म की स्क्रिप्ट थोड़ी ढीली है। लंबे-लंबे सीन हैं। फिल्म में गाने ज्यादा नहीं हैं लेकिन जितने भी हैं फिल्म के हिसाब से ठीक हैं।

फिल्म क्यों देखें? :
जो भी मोदी जी के जीवन के पहलुओं के बारे में जानना चाहते हैं, उनको यह फिल्म काफी पसंद आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *