मनोरंजन

‘‘मायथोलाॅजिकल जोनर मुझे पसंद करता है’’- सायंतनी घोष

महाभारत की पृष्ठभूमि पर बना स्टारप्लस का नया शो, ‘करणसंगिनी’ कर्ण और उनकी पत्नी उरुवी की अनकही कहानी है। हर कोई महाभारत के युद्ध और राजनीति के पक्ष से वाकिफ हैं, लेकिन यह शो बदकिस्मत नायक कुंती पुत्र कर्ण, अर्जुन और उरुवी के सफर को बिलकुल नये अंदाज में पेश करेगा। पिछले कई सालों में ढेर सारे किरदार निभाकर सायंतनी घोष ने एक कलाकार के तौर पर अपनी कुशलता साबित की है। ‘महाभारत’ में सत्यवती का किरदार औेर ‘संतोषी मां’ का हिस्सा बनकर धार्मिक और मायथोलाॅजिकल शोज में सशक्त किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री को अब ‘कर्णसंगिनी’ में कुंती की भूमिका के लिये शामिल किया गया है। यह मायथोलाॅजिकल-रोमांस का नया जोनर है।
कुंती की केंद्रीय भूमिका निभा रहीं सायंतनी कहती हैं, ‘‘यदि मायथोलाॅजिकल जोनर की बात करें तो एक कलाकार के तौर पर मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे हमेशा सशक्त किरदार निभाने का मौका मिला। इसने एक कलाकार के रूप मंे काफी सीखने का अवसर दिया है। साथ ही मुझे ऐसा लगता है कि यह जोनर मेरे अनुकूल है और मुझे इसमें सहजता महसूस होती है।’’ दर्शकांे को ‘कर्णसंगिनी’ में कुंती के रूप में सायंतनी की एक और दमदार परफाॅर्मेंस देखने का मौका मिलेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *