मनोरंजन

वेब शो ‘नक्सबाड़ी’ को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब किया पसंद

बहुप्रतीक्षित रहे शो ‘नक्सलबाड़ी’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही सभी जगह से दर्शकों का बेहद अच्छा प्रतिसाद मिला है। उल्लेखनीय है कि दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी इसकी खूब सराहना की। सभी इस वेब सीरीज के प्रस्तुतीकरण से लेकर कलाकारों की एक्टिंग, निर्देशन और स्क्रिप्ट से प्रभावित लगे। कहना न होगा कि इस वेब सीरीज को सभी से मिली प्रशंसा बेहद उत्साहवर्धक हैं। ‘नक्सलबाड़ी’ को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘नक्सलबाड़ी’ मनोरंजन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाले GSEAM’s द्वारा निर्मित पहली हिंदी वेब सीरीज हैं यह कंपनी फिल्मों, टीवी शोज और वेब शोज के निर्माण के अलावा टैलेंट मैनेजमेंट और सैटेलाइट राइट्स के क्षेत्र में भी अपना दखल रखती हैं GSEAMS (ग्लोबल स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट ऐंड मीडिया सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) अब पूरी तरह से नये तरह के कंटेट के निर्माण में जुट गया हैं अपने सुपरहिट मराठी वेब सीरीज ‘समानांतर’ के निर्माण के बाद कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बीच में ‘नक्सबाड़ी’ की शूटिंग शुरू और पूरी की थी।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के नियमों में ढील दिये जाने के बाद ‘नक्सलबाड़ी’ ऐसा पहला शो साबित हुआ था जिसने महामारी के बीच आउटडोर में जाकर इस शो की शूटिंग की थी। ऐसा करने के लिए भी यह शो काफी चर्चा में रहा था। ऐसे वक्त में जब पूरा मनोरंजन जगत थम-सा गया था, GSEAMS के साझेदार अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी. निशानदार ने विपरीत हालातों में भी इस शो की शूटिंग शुरू करने का फैसला लिया और अपने तयशुदा वक्त पर इसे रिलीज भी किया। इस वेब सीरीज की शूटिंग गोवा के विभिन्न लोकेशनों में की गयी थी जिसमें ‘एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा’ की ओर से उल्लेखनीय योगदान मिला। बहरहाल, ‘नक्सलबाड़ी’ के निर्माता इस बात को लेकर भी सुर्खियों में हैं कि कैसे मराठी कंटेट के निर्माता अब हिंदी कंटेट के निर्माण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और वेब शो की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं।
‘नक्सलबाड़ी’ का निर्देशन जाने-माने निर्देशक पार्था मित्रा ने किया है जिसमें राजीव खंडेलवाल, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शक्ति आनंद, आमिर अली और सत्यदीप मिश्रा ने अहम भूमिकाएं निभाईं हैं। उल्लेखनीय है कि पार्थो मित्रा हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियलों और डिजिटल इंडस्ट्री में अपने उम्दा किस्म के काम के लिए जाने जाते हैं। अगर टीवी सीरियलों की बात की जाए तो उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’ और इतना करो ना मुझसे प्यार जैसे बेहद लोकप्रिय सीरीयलों का निर्देशन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उन्होंने फिल्म ‘कोई आप सा’ और वेब सीरीज ‘हम’ का भी निर्देशन किया था।
GSEAMS के अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी. निशानदार कहते हैं, ‘हम ये देखकर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं लोग हमारी वेब सीरीज को खूब देख और इस पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। वेब सीरीज की दुनिया में ये एक अलग तरह का विषय है और कुछ अलग करने की हमारी कोशिश को लोगों का जो प्रतिसाद मिला है, वो अभिभूत करनेवाला है। सभी ने महामारी के बीच में इस शो का निर्माण करने की हमारी कोशिशों को भी खूब सराहा है। लॉकडाउन में अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर इस शो की शूटिंग करने के बावजूद भी हमने इस शो की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया। नक्सलबाड़ी के निर्माण में महज 11 करोड़ रुपये की लागत आई और इस बजट में भी इस शो को हमने भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विषय चाहे जो हो, हम हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता वाले कंटेट के निर्माण में ही यकीन रखते आये हैं। भले ही हिंदी वेब सीरीज की दुनिया में हमने धमाकेदार एंट्री मारी हो मगर हम आगे भी मराठी फिल्मों का निर्माण जारी रखेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *