हलचल

कोरोना प्रभावित आश्रित 5 महिलाओं को सौंपे गए 1-1 लाख रू. के चैक

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिले के सांगोद उपखण्ड क्षेत्र की 5 विधवा महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अन्तर्गत विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर एवं जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ द्वारा शुक्रवार को 1-1 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये।
विधायक सिंह ने कहा कि सरकार दुःख की घड़ी में प्रत्येक नागरिक की मदद के लिए तत्परता के साथ खड़ी रही है। कोरोनाकाल में चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता व मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी समय पर पहल कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अपने परिजनों को खो चुके परिवारों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर है। आर्थिक सहायत के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी समय पर सुनिश्चित की जायेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत संबंधित उपखण्ड स्तरीय समिति की अभिशंषा एवं 1 जुलाई को आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित सभी परिवारों को समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की गाईडलाईन के अनुसार सहायता प्रदान की गई है।
उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि कोरोना के कारण जिन महिलाओं के पति की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें एक-एक लाख रूपये के चैक देकर मासिक पेंशन 1500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है। पालनहार योजना में पात्र बच्चों को 2 हजार एकमुश्त व एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान करने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र सांगोद से कैलाश बाई पति चंद्रप्रकाश, चंद्रकला सुमन पति रामलाल, सुनीता कुमारी नागर पति कृष्ण कांत, गुड्डी बाई पति हरिचरण एवं बपावर कलां से अनिता गौड़ पति योगेन्द्र को आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *